×

बाबा सिद्दीकी के घर-दफ्तर पर ED का छापा, शाहरुख-सलमान को मिलवाकर आए थे सुर्खियों में

aman
By aman
Published on: 31 May 2017 4:09 PM IST
बाबा सिद्दीकी के घर-दफ्तर पर ED का छापा, शाहरुख-सलमान को मिलवाकर आए थे सुर्खियों में
X
बाबा सिद्दीकी के घर-दफ्तर पर ED का छापा, कभी मिलवाया था शाहरुख-सलमान को

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार (31 मई) को कांग्रेस नेता बाबा सिद्दिकी सहित कई अन्य के घरों और दफ्तर पर छापेमारी की। सूत्रों की मानें तो, ये छापे स्लम एरिया के फंड में घोटाले और मनी लांड्रिंग मामले में हुई है। ईडी की टीम बाबा सिद्दिकी के घर और दफ्तर पर एक साथ पहुंची। छापेमारी छह से अधिक जगहों पर हुई है।

प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी सहित अन्य के खिलाफ बांद्रा के स्लम एरिया में वित्तीय अनीयमितता के लिए मनी लांड्रिंग एक्ट की रोकथाम (पीएमएलए) के अंतर्गत स्थानीय पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई थी। टीम वित्तीय अनीयमितता के लिए प्रयोग हुए शैल कंपनियों की भी जांच कर रही है।

शाहरुख-सलमान को मिलवाया था

उल्लेखनीय है, कि बाबा सिद्दिकी उस वक़्त मीडिया की सुर्ख़ियों में आये थे जब उन्होंने एक इफ्तार पार्टी के दौरान बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और सलमान खान को गले मिलवाया था। उसके बाद से दोनों खान ने कभी नहीं एक-दूसरे के खिलाफ चाहे-अनचाहे कोई बयान दिया है। जबकि, उस 'मिलन' के बाद तो दोनों अभिनेता कई बार एक साथ मंच तक साझा करते रहे हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story