TRENDING TAGS :
Delhi Excise Policy: ईडी का बड़ा एक्शन, KCR की बेटी के. कविता को ED ने किया अरेस्ट...ले जा रही दिल्ली
ED raids BRS MLC Kavitha Residence: के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता के आवास पर हैदराबाद में ईडी छापेमारी जारी है।
के. कविता (Social Media)
Delhi Excise Policy: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) की बेटी और बीआरएस एमएलसी के. कविता (BRS MLC K. Kavitha) के हैदराबाद स्थित आवास पर शुक्रवार (15 मार्च) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की।
ईडी टीम ने आख़िरकार के.कविता को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें दिल्ली ले जाया जा रहा है। बता दें, कविता दिल्ली शराब घोटाला मामले में नामित हैं। उन्हें ED और CBI दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पहले ही पूछताछ के लिए बुलाया था।
के. कविता पर क्या है आरोप?
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में इससे पहले भारत राष्ट्र समिति (BRS) एमएलसी के कविता से ED करीब 9 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन पर 'साउथ कार्टेल' का हिस्सा होने का आरोप लगाया है। हैदराबाद स्थित व्यवसायी अभिषेक बोइनापल्ली (Abhishek Boinpalli), अरुण पिल्लई (Arun Pillai) सहित अन्य राजनीतिक नेता शामिल हैं, जिन्होंने कथित तौर पर आम आदमी पार्टी (AAP) को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत भेजी है।
ED एक्शन की टाइमिंग अहम
लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी के. कविता?
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, के कविता आगामी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ सकती हैं। भारत राष्ट्र समिति ने निजामाबाद सीट (Nizamabad seat) के लिए भी उम्मीदवार के नामों का ऐलान किया है। इस सीट पर के कविता ने वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ी थीं और जीत भी दर्ज की थी।
ED ने केजरीवाल को भेजा 8 समन
वहीं, ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी 2021-22 मामले में अनियमितताओं को लेकर अब तक 8 बार समन भेज चुकी है। बावजूद दिल्ली के सीएम अभी तक जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।