TRENDING TAGS :
ED Raid : राजनीतिक दलों को सबसे ज्यादा चंदा देने वाले 'लॉटरी किंग' के ठिकानों पर ED का छापा
ED Raid : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। वीसीके के नेता आधव अर्जुन और उनके ससुर व करोड़पति व्यवसायी ‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन के चेन्नई और कोयंबटूर में ठिकानों पर पर छापेमारी हुई।
ED Raid : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। वीसीके के नेता आधव अर्जुन और उनके ससुर व करोड़पति व्यवसायी ‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन के चेन्नई और कोयंबटूर में ठिकानों पर पर छापेमारी हुई। बता दें कि बीते दिनों चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा जारी किया गया था। इसमें खुलासा हुआ था कि लॉटरी किंग मार्टिन ने राजनीतिक दलों को सबसे ज्यादा चंदा दिया था। उन्होंने 1300 करोड़ रुपए से ज्यादा के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों ने लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन और आधव अर्जुन के चेन्नई और कोयंबटूर में ठिकानों पर तलाशी की है। इससे पहले मार्च में भी अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी तमिलनाडु में कई स्थानों पर तलाशी ली गई थी।
बता दें कि सैंटियागो मार्टिन का व्यवसाय विवादों में रहा है, जिसे लेकर ईडी ओर इनकम एजेंसियां छापेमारी कर रही है। उन्हें कई मामलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल खिलाड़ी आधव अर्जुन वीसीके में शामिल होने के बाद सुर्खियों में आए हैं। वह बहुत कम दिनों में ही पार्टी के उप महासचिव बना दिए गए है। उन्होंने अभिनेता विजय की नई पार्टी टीवीके का समर्थन किया है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।
महाराष्ट्र और गुजरात में भी छापेमारी
वहीं, ईडी ने महाराष्ट्र और गुजरात में 23 ठिकानों पर छापेमारी की है। यहां मालेगांव के एक व्यापारी से जुड़ी संपत्तियों को निशाना बनाकर कई छापे मारे गए, जिस पर अवैध लेनदेन के जरिए 100 करोड़ रुपए से अधिक की रकम हड़पने का आरोप है। ईडी ने महाराष्ट्र के मालेगांव, नासिक और मुंबई और गुजरात के अहमदाबाद और सूरत सहित प्रमुख शहरों में तलाशी अभियान चलाया। ये आरोप मालेगांव पुलिस द्वारा सिराज अहमद हारुन मेमन के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर के बाद सामने आए। उन पर अनधिकृत वित्तीय संचालन के लिए बैंक खातों का दुरुपयोग करने का संदेह है।