×

ED Raid : दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला, साइबर धोखाधड़ी मामले में गई छापेमारी करने, संयुक्त निदेशक घायल

ED Raid : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बिजवासन क्षेत्र में साइबर धोखाधड़ी मामले में जांच करने पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर गुरुवार को हमला कर दिया गया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 28 Nov 2024 12:59 PM IST
ED Raid : दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला, साइबर धोखाधड़ी मामले में गई छापेमारी करने, संयुक्त निदेशक घायल
X

ED Raid : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बिजवासन क्षेत्र में साइबर धोखाधड़ी मामले में जांच करने पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर गुरुवार को हमला कर दिया गया है। इस हमले में ईडी के अतिरिक्त निदेशक को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने प्राथमिक उपचार कराने के बाद भी जांच जारी रखी है। इस मामले को लेकर ईडी ने एफआईआर दर्ज कराई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर धोखाधड़ी मामले में जांच के लिए ईडी की टीम चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां बिजवासन इलाके में फार्महाउस पर छापेमारी करने गई थी। ईडी टीम के पहुंचते ही अशोक शर्मा नाम के व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया। इस दौरा ईडी के अतिरिक्त निदेशक घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने जांच को आगे जारी रखा है और इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी है।

जांच में हुआ खुलासा

ईडी ने कहा कि हाई-इंटेंसिटी यूनिट जांच के लिए गई थी। इस दौरान फिशिंग घोटाला, क्यूआर कोड धोखाधड़ी और साइबर अपराध के जरिए की गई धन उगाही का खुलासा हुआ है। इसके साथ ही पूरे देश में चलाए जा रहे साइबर अपराध के नेटवर्क का भी खुलासा हुआ है।

इसके साथ ही ईडी ने अन्य कई चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां भी छापेमारी की है। जांच में पाया गया है कि अपराध के पैसे को 15,000 खच्चर खातों में डाला जा रहा था। इसके साथ ही कई डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद हुए है। इनके माध्यम से यूएई स्थित पीवाईपीएल पेमेंट एग्रीगेटर पर वर्चुअल खातों को टॉप अप करने के लिए पैसे भेजे गए। इसके बाद क्रिप्टो-करेंसी खरीदने के लिए पीवाईपीएल से धन का उपयोग किया गया। यह पूरा नेटवर्क संदिग्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा चलाया जा रहा था।

वित्तीय खुफिया इकाई - भारत (एफआईयू-आईएनडी) केंद्रीय, राष्ट्रीय एजेंसी है, जो प्रवर्तन एजेंसियों और विदेशी एफआईयू को संदिग्ध वित्तीय लेन-देन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने, संसाधित करने, विश्लेषण करने और प्रसारित करने के लिए जिम्मेदार है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story