TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दीपक तलवार के खिलाफ 1 अप्रैल को चार्जशीट दाखिल करेगा प्रवर्तन निदेशालय 

ईडी के अधिकारियों ने दीपक तलवार को दुबई में 30 जनवरी को गिरफ्तार किया था । जांच एजेंसी की तरफ से हाईकोर्ट को ये जानकारी उस वक़्त दी गई, जब हाईकोर्ट दीपक तलवार की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई कर रहा है । हालांकि अदालत ने दीपक तलवार की मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के कई प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिका पर फिलहाल सुनवाई से इनकार कर दिया है ।

SK Gautam
Published on: 28 March 2019 12:13 PM IST
दीपक तलवार के खिलाफ 1 अप्रैल को चार्जशीट दाखिल करेगा प्रवर्तन निदेशालय 
X

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार के खिलाफ एक अप्रैल तक चार्जशीट दाखिल कर देगी । ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट को इसकी जानकारी दी है ।

ईडी के अधिकारियों ने दीपक तलवार को दुबई में 30 जनवरी को गिरफ्तार किया था । जांच एजेंसी की तरफ से हाईकोर्ट को ये जानकारी उस वक़्त दी गई, जब हाईकोर्ट दीपक तलवार की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई कर रहा है । हालांकि अदालत ने दीपक तलवार की मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के कई प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिका पर फिलहाल सुनवाई से इनकार कर दिया है ।

जस्टिस हीमा कोहली और जस्टिस विनोद गोयल की पीठ ने कहा कि ये मुद्दा सुप्रीम कोर्ट के सामने भी लंबित है । इसलिए जब तक वहां से फैसला नहीं आ जाता है, तब तक इस मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई नहीं करेगा ।

ये भी देखें:प्रधानमंत्री का संबोधन आचार संहिता का उल्लंघन है या नहीं इसकी जांच होगी: आयोग

तलवार की पत्नी के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट की मांग

दूसरी तरफ ईडी ने पटियाला हाउस कोर्ट से दीपक तलवार की पत्नी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की है । पटियाला हाउस कोर्ट की जज संतोष स्नेही मान इस पर 30 मार्च को सुनवाई करेंगी । सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने तलवार के वकील से पूछा कि आपने अभी तक जमानत याचिका क्यों नहीं दाखिल की?

इसके जवाब में तलवार के वकील ने कहा कि अभी तक ईडी की तरफ से चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है । इसी कारण से हमें यह पता नहीं चल पा रहा है कि दीपक तलवार पर ईडी ने कौन से आरोप लगाए हैं । इस वजह से जमानत याचिका भी दाखिल नहीं की गई है ।

इस पर ईडी ने सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को बताया कि वह एक अप्रैल को तलवार से जुड़े मामले में अपनी चार्जशीट दाखिल करने जा रही है । इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 4 अप्रैल तक के लिए टाल दी है ।

तलवार ने हिरासत में रखे जाने को लेकर हाईकोर्ट में चुनौती दी है और बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की है । उन्होंने अपनी हिरासत को गैर कानूनी बताते हुए कोर्ट से तुरंत रिहा करने का आदेश देने की अपील की है।

ये भी देखें :फेसबुक पर राजनीतिक विज्ञापनों की संख्या बढ़ी, 8 करोड़ रुपये से अधिक खर्च

प्रवर्तन निदेशालय (ED) का आरोप

ईडी का आरोप है कि दीपक तलवार को इसके एवज में विदेशी एयर लाइंस कंपनियों से 6 करोड़ पांच लाख डालर की रकम 23 अप्रैल 2008 से 6 फरवरी 2009 के बीच मिली ।

अब ईडी उनसे पूछताछ कर पता लगाना चाहती है कि भारतीय विमान कंपनियों के आखिर किन-किन अधिकारियों ने विदेशी एयरलाइंस का पक्ष लिया था, जिसकी वजह से भारतीय कंपनी को घाटा हुआ ।

सीबीआई के साथ-साथ ईडी भी दीपक तलवार के खिलाफ कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेवारी के तहत ली गई 90 करोड़ 72 लाख रुपये की रकम के गलत इस्तेमाल की भी जांच कर रही है । जांच एजेंसियों को शक है कि यह रकम भारत में नेताओं को दी गई ।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story