TRENDING TAGS :
तेल की बढ़ी कीमतों का असर: इंडिगो ने 400 रूपए फ्यूल सरचार्ज बढ़ाया
नई दिल्ली: निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने तेल और एयरक्राफ्ट फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते बुधवार 30 मई से घरेलू उड़ानों में 1000 किमी तक की यात्रा पर 200 और इससे ज्यादा पर 400 रुपए अतिरिक्त सरचार्ज बढ़ा दिया । कंपनी अब यात्रियों से सरचार्ज वसूलेगी।
30 मई: ना लें आज तनाव,रिश्तों में आ सकती है खटास, जानें राशिफल
भारतीय एयरलाइंस में सिर्फ इंडिगो ने ही फ्यूल सरचार्ज बढ़ाया है। कंपनी ने कहा है कि जैसे ही तेल कीमतें कम होंगी, इसे घटाया या वापस भी लिया जा सकता है।
ATS ASP के कथित ख़ुदकुशी से उठ रहे कई सवाल, जांबाज अफसर की मौत से ‘दहशतज़दा खामोशी’
इंडिगो ने कहा कि मौजूदा वक्त में तेल और एटीएफ की बढ़ती कीमतों को देखते हुए 30 मई से फ्यूल सरचार्ज में फेरबदल करने का फैसला लिया गया है।इससे हर टिकट पर 200 से 400 रुपए तक सरचार्ज बढ़ेगा। फिलहाल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रुपए की कीमतों में आई गिरावट से एयरलाइन पर बोझ बढ़ रहा है। आगे तेल कीमतों में कमी आने पर सरचार्ज घटाया या इसे वापस भी लिया जा सकता है। विमान खर्च का 40% हिस्सा ईंधन पर ही खर्च हो जाता है।
इंडिगो के चीफ कमर्शियल ऑफिसर संजय कुमार के अनुसार भारत में इस महीने पिछले साल (मई) के मुकाबले एटीएफ 25% तक महंगा हो चुका है। इसके चलते एयरलाइन अपना बोझ यात्रियों के साथ सरचार्ज के तौर पर साझा कर रही है। पिछले 10 साल में देश में हवाई किराया मौजूदा स्थिति के लिहाज से 50% कम हुआ है। उम्मीद है कि कंपनी के इस फैसले का कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा और इंडिगो में रोजाना सफर करने वाले 1.5 लाख यात्रियों का साथ हमें मिलेगा।
हर दिन इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट उड़ान भरती थीं। 31 मार्च तक इनमें 153 एयरबस ए320 और 6 एटीआर एयरक्राफ्ट शामिल थे।