×

जबलपुर : हार्दिक पटेल का अंडे और पत्थर से स्वागत, 7 हिरासत में

Rishi
Published on: 7 Jun 2018 8:25 PM IST
जबलपुर : हार्दिक पटेल का अंडे और पत्थर से स्वागत, 7 हिरासत में
X

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक सभा को संबोधित करने गुजरात से आए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को विषम हालात का सामना करना पड़ा। उनकी कार पर दो जगह कुछ लोगों ने अंडे फेंके। एक जगह अंडे के साथ पत्थर भी फेंके गए। पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में सात लोगों को हिरासत में लिया है।

ये भी देखें : राजनीति: सत्ता के लिए शाह का ‘सपंर्क फॉर समर्थन’ तो राहुल कह रहे- आ गले लग जा

हार्दिक पटेल की गुरुवार को जबलपुर के पनागर क्षेत्र में एक सभा का आयोजन किया गया था। पटेल को प्रशासन ने पहले अनुमति नहीं दी थी, बाद में उन्हें सर्शत सभा की अनुमति दी गई। पटेल कार पर सवार होकर पनागर जा रहे थे, तभी उनकी कार पर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने आगा चौक इलाके में अंडे फेंके और एक स्कूल की इमारत में छुप गए।

आधारताल थाना क्षेत्र में तो हार्दिक की कार पर अंडे फेंकने के साथ कुछ पत्थर भी फेंके गए।

ये भी देखें : एक्सक्लूसिव : गन्ना के मुद्दे पर विपक्ष बोलने की हैसियत में नहीं- सुरेश राणा

पुलिस अधीक्षक एस.के. शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि हार्दिक की कार पर अंडे फेंकने वाले सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story