×

टॉयलेट में बह गया अहंकार... केजरीवाल को किसने जेल से लिखी चिट्ठी? राजनीति छोड़ने की सलाह

Sukesh Chandrashekhar: सुकेश ने एक और भविष्यवाणी की है। लिखा कि पंजाब में भी आप की बुरी तरह से हार होगी। अब राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए।

Snigdha Singh
Published on: 10 Feb 2025 1:00 PM IST
arvind kejriwal
X

arvind kejriwal

Sukesh Chandrashekhar: आपका सारा अहंकार आपके साथ ही शौचालय में बह गया है। आपको और आपकी दुनिया में सबसे भ्रष्ट पार्टी को सचमुच जनता ने लात मार दी... दिल्ली में करारी हार के बाद आप मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को तिहाड़ जेल से एक पत्र आया है। इस पत्र में इतना ही नहीं बल्कि राजनीति छोड़ने की भी सलाह दी गई है। ये पत्र तिहाड़ जेल से मनी लांड्रिंग और ठगी के कई मामले में फंसे सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है।

ठग सुकेश ने अपने पत्र में लिखा है कि सबसे पहले में आपको, मनीष जी और सत्येंद्र जी को अपनी सीटें हारने के लिए बधाई देता हूं, और सबसे बड़ी और जरूरी बात यह है कि आपकी दुनिया में सबसे भ्रष्ट पार्टी आप चुनाव हार गई। आगे लिखा कि मैंने आठ महीने पहले ही बता दिया था कि आप पार्टी न केवल हारेगी बल्कि सत्ता से बाहर हो जाएगी। ’केजरीवाल जी आज बिल्कुल वैसा ही हुआ है। आपको बाहर निकाल दिया गया है, आपका सारा अहंकार आपके साथ ही शौचालय में बह गया है। आपके सारे जुमले बेनकाब हो चुके हैं और सही साबित हो चुके हैं, दिल्ली की जनता ने आपको और आपकी दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी को सचमुच लात मार दी है।

राजनीति से सन्यास की नसीहत

इतना ही नहीं बल्कि सुकेश ने एक और भविष्यवाणी की है। लिखा कि पंजाब में भी आप की बुरी तरह से हार होगी। अब राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए। अब केजरीवाल जी, आप और आपके साथियों को थोड़ी शर्म आनी चाहिए। एक तरफ जहां अन्य पार्टी के नेता आप और केजरीवाल पर तंज कसने से नहीं चूक रहें वहीं, सुकेश चंद्रशेखर ने अपने पत्र में पंजाब को लेकर भविष्यवाणी कर पार्टी के भविष्य पर सवाल खड़ा किया है।

दिल्ली में आप को मिलीं सिर्फ 22 सीटें

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 48 सीटें और आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिलीं है। दोनों पार्टियों के बीच वोट शेयर का अंतर महज दो प्रतिशत (1.99 फ़ीसदी) रहा। आम आदमी पार्टी को भले ही भारी हार का सामना करना पड़ा है और कुल 70 सीटों पर उसका स्ट्राइक रेट 31.4 प्रतिशत रहा। वहीं, रिजर्व सीटों पर उसकी सफलता की दर 66 फीसदी रही। दिल्ली की 12 आरक्षित सीटों में से बीजेपी को चार और आम आदमी पार्टी को आठ सीटें मिली हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story