TRENDING TAGS :
EC ने राजस्थान-प. बंगाल में उपचुनाव का किया ऐलान, योगी-मौर्या की सीट पर चुप्पी
लखनऊ: चुनाव आयोग की ओर से राजस्थान और पश्चिम बंगाल में खाली हुई लोकसभा की तीन सीटों के लिए उपचुनावों का ऐलान किया गया है। लेकिन आयोग ने यूपी और बिहार की सीटों पर चुनाव के लिए किसी तरह की घोषणा नहीं की।
चुनाव आयोग ने राजस्थान की अलवर, अजमेर और बंगाल की उलुबेरिया लोकसभा सीटों के लिए उपचुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है। तीनों सीटों पर 29 जनवरी को मतदान होंगे। एक जनवरी को मतगणना होगी।
वहीं, यूपी की गोरखपुर लोकसभा सीट जो योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद खाली हुए थे और फूलपुर सीट जो केशव प्रसाद मौर्य के यूपी के डिप्टी सीएम बनने के साथ खाली हुई थी, उनके लिए चुनावों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। साथ ही, बिहार की अररिया सीट राजद नेता मो. तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद खाली हुई थी उसके लिए भी किसी भी तरह की घोषणा नहीं की गई है।
गौरतलब है कि ये सभी छह लोकसभा सीटें लगभग एक ही समय पर खाली हुई थीं, लेकिन अभी तक केवल तीन पर ही उपचुनावों का ऐलान किया गया है। चुनाव आयोग के इस कदम की आलोचना विपक्षी पार्टियों की तरफ से की जा रही है।