TRENDING TAGS :
AIADMK: दोनों गुटों को मिले नये चुनाव चिह्न, शशिकला को हैट और पन्नीर को बिजली का खंभा
जयललिता के निधन के बाद खाली हुई आरके नगर सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव से पहले चुनाव चिह्न दे दिये गये हैं। शशिकला गुट को हैट और पन्नीर सेल्वम के नेतृत्व वाले दूसरे गुट को बिजली का खंभा चुनाव चिह्न दिया गया है।
चेन्नई: तमिलनाडु में अन्ना द्रमुक के दोनों धड़ों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये गये हैं।
निर्वाचन आयोग ने शशिकला गुट को हैट और पन्नीरसेल्वम गुट को बिजली का खंभा अलॉट किया है।
इससे पहले आयोग ने पार्टी का पुराना चिह्न 'दो पत्ती' फ्रीज कर दिया था।
दो पत्ती फ्रीज
ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक की चीफ जयललिता के निधन के बाद छिड़े घमासान के बाद पार्टी दो फाड़ हो चुकी है।
अम्मा के करीबियों में शुमार शशिकला और पन्नीरसेल्वम के बीच वर्चस्व को लेकर जंग ने पार्टी को दो टुकड़ों में बांट दिया।
इसी के बाद निर्वाचन आयोग ने पार्टी का पुराना सिंबल 'दो पत्ती' फ्रीज कर दिया था।
हैट और पोल
उपचुनाव से पहले आयोग ने पार्टी के दोनों गुटों को नये चुनाव चिह्न दे दिये हैं।
पार्टी प्रमुख जयललिता के निधन के बाद खाली हुई आरके नगर विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव में दोनों गुट आमने सामने होंगे।
शशिकला गुट को पहले ऑटो रिक्शा चिह्न दिया गया था, लेकिन पार्टी की मांग पर उसे हैट दे दिया गया।
पन्नीर सेल्वम के नेतृत्व वाले दूसरे गुट को बिजली का खंभा चुनाव चिह्न दिया गया है।