TRENDING TAGS :
EC ने गोवा, गुजरात, बंगाल के राज्यसभा चुनाव टाले, नया कार्यक्रम जल्द
नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग (ईसी) ने गोवा, गुजरात व पश्चिम बंगाल में आठ जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों के कार्यक्रम में सोमवार को बदलाव किया। हालांकि, आयोग ने अभी नई तारीख नहीं बताई है। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इन राज्यों की 10 राज्यसभा सीटों के द्विवार्षिक चुनाव के लिए पूर्व घोषित आठ जून की तारीख वापस ले ली गई है और उचित समय पर नए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
ये भी देखें :योगेंद्र यादव ने लिखा ओपन लेटर : केजरीवाल के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस करनी बंद करो
जुलाई और अगस्त के अंत में जिन राज्यसभा सदस्यों के कार्यकाल खत्म हो रहे हैं, उनमें शांताराम नाईक गोवा से, अहमद पटेल और स्मृति ईरानी गुजरात से तथा सीताराम येचुरी, डेरेक ओब्रायन और सुखेंदु शेखर रॉय पश्चिम बंगाल से शामिल हैं।
नाईक का कार्यकाल 28 जुलाई को, जबकि गुजरात व पश्चिम बंगाल के सदस्यों का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है।