TRENDING TAGS :
चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव में धांधली के आरोपों को किया खारिज, कांग्रेस को दी ये चेतावनी
Haryana Election : चुनाव आयोग ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं के कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर दिया है।
Haryana Election : चुनाव आयोग ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं के कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही निराधार, गलत और तथ्यों से रहित बताते हुए कांग्रेस को चेतावनी भी दी है। चुनाव आयोग ने कहा कि वह चुनाव दर चुनाव निराधार आरोप लगाने से बचे। बता दें कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कई शिकायतें की थीं, जिनमें हरियाणा चुनाव की मतगणना प्रक्रिया में धीमी गति के आरोप भी शामिल थे।
चुनाव आयोग ने कांग्रेस पर चुनावी प्रक्रिया पर लगातार निराधार संदेह जताने का आरोप लगाया और कहा कि मतदान और मतगणना वाले संवेदनशील समय पर इस तरह के बेबुनियाद और सनसनीखेज शिकायतों से बचना चाहिए। इससे जनता में अशांति फैल सकती है।
चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार के आरोपों को लेकर आयोग तक शिकायत करने से पहले ही कांग्रेस द्वारा व्यापक रूप से प्रचारित किया जाता है और यह उस समय किया जाता है, जब मतदान या मतगणना की प्रक्रिया चल रही होती है। आगे कहा कि यह तब और निराशाजनक है, जब एक प्रतिष्ठित राजनीति दल करता है, जिसे चुनावी क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस को 1642 पन्नों की रिपोर्ट भेजी है।
कांग्रेस ने क्या आरोप लगाये थे?
बता दें कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कई शिकायतें की थीं, जिसमें हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनावों के नतीजे घोषित होने के दिन 8 अक्टूबर को मतगणना प्रक्रिया में धीमी गति के आरोप लगाए थे। इसके साथ ही 26 विधानसभा क्षेत्रों में कुछ मतदान केंद्रों पर मतगणना के दौरान ईवीएम की कंट्रोल यूनिट पर 99 फीसदी बैटरी की स्थिति प्रदर्शित होने पर भी कांग्रेस ने स्पष्टीकरण मांगा था।
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की थी, जो बहुमत के जादुई आंकड़े से दो ज्यादा है। वहीं, कांग्रेस 37 सीटें जीतने में कामयाब हो सकी।