TRENDING TAGS :
EVM से छेड़छाड़ की शिकायतों पर EC सख्त, कहा- मुझसे नहीं कोर्ट में करें शिकायत
नई दिल्ली: पांच राज्यों के चुनाव परिणामों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बेहतर स्थिति खासकर यूपी में प्रचंड बहुमत के बाद से विपक्षी पार्टियों ने ईवीएम से छेड़छाड़ की शिकायत की है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने चुनाव परिणाम वाले दिन ही इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी थी। उन्होंने अपनी पार्टी की हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने भी बुधवार (15 मार्च) को ईवीएम से छेड़छाड़ की बात कही।
चुनावी परिणाम में हार के बाद से ही इस मुद्दे पर सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा। एक के बाद एक विपक्षी पार्टियों के ईवीएम को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर चुनाव आयोग भी अब सख्त रुख अपना लिया है। चुनाव आयोग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने साफ किया है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब VVPAT स्लिप्स की गिनती का सवाल ही नहीं उठता। आयोग अब इस पर कुछ नहीं करेगा। आयोग ने शिकायत करने वालों को अदालत में याचिका दायर करने का सुझाव दिया है।
अब अदालत ही निकाल सकता है निदान
इस पूरे मुद्दे पर चुनाव आयोग का कहना है कि VVPAT स्लिप्स पूरी तरह सुरक्षित ढंग से संभाल कर रखी गई हैं। अब केवल अदालत के आदेश पर ही उनकी गिनती संभव हो सकती है। आयोग का कहना है कि वे चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की विस्तृत रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंप चुके हैं।
2009 से अब तक 5 बार हुए बदलाव
इस संबंध में चुनाव आयोग के तकनीक विशेषज्ञों की राय में साल 2009 में सुप्रीम कोर्ट ने भी पूरी सुनवाई के बाद कहा था कि ईवीएम तकनीकी तौर पर टेम्पर प्रूफ है। हालांकि वे समय-समय पर तकनीकी विकास जरूरी है। इसी वजह से 2009 के बाद से अब तक ईवीएम में पांच बार बड़े-बड़े बदलाव किए गए हैं।