×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गुजरात दूसरे चरण के चुनाव में 64 प्रत्याशी गंभीर अपराधी

seema
Published on: 8 Dec 2017 1:16 PM IST
गुजरात दूसरे चरण के चुनाव में 64 प्रत्याशी गंभीर अपराधी
X

गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण में 14 दिसंबर को होने जा रहे चुनाव में खड़े कुल 851 प्रत्याशियों में से 822 का विश्लेषण कर उनकी आपराधिक, शैक्षिक व आर्थिक पृष्ठभूमि के आंकड़े गुजरात इलेक्शन वाच ने जारी कर दिये हैं। आंकड़ों के अनुसार 822 प्रत्याशियों में से 12 फीसदी यानी 101 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। इसमें भी आठ फीसदी यानी 64 प्रत्याशियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण व महिलाओं के खिलाफ गंभीर किस्म के अपराध के मुकदमे दर्ज हैं। दो प्रत्याशियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या के मुकदमे हैं जबकि सात प्रत्याशियों के विरुद्ध धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास के मुकदमे हैं। दो प्रत्याशियों पर बलात्कार के मुकदमे हैं तथा दो पर महिलाओं का शील भंग करने के प्रयास के मुकदमे हैं। इसके अलावा तीन प्रत्याशियों पर अपहरण से जुड़े अपराध के मुकदमे हैं।

इस संबंध में अध्ययन से पता चला है कि प्रमुख पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी ने 86 प्रत्याशियों में से 13 अर्थात लगभग 15 प्रतिशत प्रत्याशी आपराधिक छवि के उतारे हैं, कांग्रेस के 88 प्रत्याशियों में 25 लगभग 28 प्रतिशत दागी हैं जबकि बहुजन समाज पार्टी के 74 प्रत्याशियों में दो लगभग तीन प्रतिशत, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने 27 प्रत्याशियों में 15 फीसद यानी चार, आप ने सात प्रत्याशियों में से एक और 344 निर्दलीय प्रत्याशियों में 14 लगभग चार फीसद निर्दलीय दागदार छवि के प्रत्याशी हैं।

यह भी पढ़ें : राहुल ने PM से पूछा 10वां सवाल- ‘कहां गए वनबंधु योजना के 55,000 करोड़’

गौरतलब यह है कि गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव में आने वाले 93 निर्वाचन क्षेत्रों में से संवेदनशील 12 सीटों पर अर्थात 13 फीसदी सीटों पर तीन या उससे अधिक प्रत्याशी दागदार छवि के चुनाव लड़ रहे हैं।

यदि पार्टीवार गौर करें तो भाजपा ने 86 प्रत्य़ाशियों में 66 लगभग 77 फीसद प्रत्याशी करोड़पति उतारे हैं। कांग्रेस ने 88 में से 67 यानी 76 प्रतिशत, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 27 में से दस यानी 37 प्रतिशत, आप ने सात में से पांच यानी 71 प्रतिशत, बसपा ने 74 में तीन यानी चार प्रतिशत, 344 निर्दलीय में 31 यानी नौ प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं। दूसरे चरण में प्रति प्रत्याशी परिसंपत्तियों का औसत दो करोड़ 39 लाख है।

यदि पार्टियों के आधार पर इस औसत को देखा जाए तो भाजपा के 86 प्रत्याशियों में प्रति प्रत्याशी 7.80 करोड़, कांग्रेस के 88 प्रत्याशियों में नौ करोड़ 80 लाख, बसपा के 74 प्रत्याशियों में 21.35 लाख, एनसीपी के 27 प्रत्याशियों में प्रति प्रत्य़ाशी डेढ़ करोड़ आएगा। इसी तरह आप के सात प्रत्याशियों में 2.80 करोड़ व 344 निर्दलीयों में प्रति प्रत्याशी 85.35 लाख आएगा।

दूसरे चरण में चार प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी चल अचल कोई संपत्ति नहीं है। यह चारों प्रत्याशी कांग्रेस के हैं जिसमें तीन अहमदाबाद से लड़ रहे हैं इसमें शेख सलीमुद्दीन निजामुद्दीन निकोल सीट से, सोनुले शैलेद्रभाई निकोल से और सोनुले अरचनाबेन राजेंद्रभाई बापूनगर से। इसके अलावा आनंद जिले के उमरेत से कांग्रेस के ही पटेल सुनीलभाई महेंद्रभाई चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी संपत्ति जीरो है।



\
seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story