TRENDING TAGS :
‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ चुनाव के आए नतीजे, सत्ताधारी पैनल की जीत कायम
देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ का चुनाव 25 नंवबर को संपन्न हुआ था, जिसकी मतगण्ना रविवार यानी 26 नवंबर को हुई और दे
नई दिल्ली: देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ का चुनाव 25 नंवबर को संपन्न हुआ था, जिसकी मतगण्ना रविवार यानी 26 नवंबर को हुई और देर रात तक सभी नतीजे आ गए।पीसीई की कार्यकारणी में अब अध्यक्ष पद पर गौतम लहिरी, उपाध्यक्ष पद पर मनोरंजन भारती, महासचिव पद पर विनय कुमार, संयुक्त सचिव पद पर संजय सिंह कायम रहेंगे।लाहिरी-विनय पैनल ने मतगणना में शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी और भारी अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराने में कामयाब रहे। लाहिरी को 1107 वोट मिले।
इस बार फिर से सत्ताधारी पैनल जीत कायम करने में सफल रहा। रविवार रात नतीजों की आधिकारिक घोषणा हुई।, जिसके मुताबिक कुल 21 पदों में से 20 पदों पर मौजूदा कमेटी के सदस्यों ने ही जीत दर्ज की है। अकेले अनीता चौधरी विपक्षी बादशाह पैनल से प्रबंधन कमेटी में जीत कर आने में कामयाब रही हैं।
लाहिरी-विनय पैनल को प्रबंध समिति की 16 में से 15 सीटों पर जीत मिलना इस पैनल की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।पीसीई की प्रबंध समिति के सदस्यों के लिए ए. यू. आसिफ, अभिषेक श्रीवास्तव, अदिति निगम, अफजल इमाम, अनीता चौधरी, जी कृष्ण मोहन राव, जॉमी थॉमस, कल्याण बरुआ, कमल किशोर शंकर, नीरज ठाकुर, प्रमोद कुमार, सुधी रंजन सेन, सुजीत कुमार ठाकुर, सुशील कुमार, उमाकांत लखेरा तथा विजय शंकर चतुर्वेदी चुने गए।