×

सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को दिल्ली में आप सरकार दे सकती है ये सौगात

आप विधायक जरनैल सिंह ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को बिजली सब्सिडी दे सकती है।उन्होंने कहा कि इसके तहत सभी पीड़ितों को लाभ मिलेगा। यदि कोई 400 यूनिट या उससे कम बिजली इस्तेमाल करता है तो उसे बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

PTI
By PTI
Published on: 11 Jun 2019 11:45 AM IST
सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को दिल्ली में आप सरकार दे सकती है ये सौगात
X

नयी दिल्ली: आप विधायक जरनैल सिंह ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को बिजली सब्सिडी दे सकती

है।उन्होंने कहा कि इसके तहत सभी पीड़ितों को लाभ मिलेगा। यदि कोई 400 यूनिट या उससे कम बिजली इस्तेमाल करता है तो उसे बिल का भुगतान नहीं करना

पड़ेगा।

यह भी पढें.....जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया

तिलक नगर से विधायक सिंह ने कहा कि इससे पहले कुछ विशेष कालोनियों में रहने वाले पीड़ितों को ही सब्सिडी मिलती थी, लेकिन अब शहर के किसी भी

कोने में रहने वाले व्यक्ति को सब्सिडी मिलेगी।

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लाभार्थियों की पहचान करने के लिए राजस्व विभाग सर्वेक्षण कर चुका है।

(भाषा)

PTI

PTI

Next Story