×

Ranchi News: रेलवे ट्रैक पार कर रहे हाथी की ट्रेन से टक्कर, दो घंटे बाधित रहा ट्रैफिक

Ranchi News: झारखंड के रांची जिले में कित्ता रेलवे स्टेशन के पास एक हाथी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

Newstrack          -         Network
Published on: 11 March 2025 8:32 AM IST
Ranchi News
X

Ranchi News

Ranchi News: झारखंड के रांची जिले में कित्ता रेलवे स्टेशन के पास एक हाथी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था और उसी दौरान हटिया-टाटा पैसेंजर ट्रेन वहां से गुजर रही थी। ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे रेलवे ट्रैक पर हड़कंप मच गया।

घटनास्थल पर पहुंची वन विभाग और रेलवे की टीम

हादसे की सूचना मिलते ही वन विभाग और रेलवे प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। हाथी का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा होने के कारण करीब दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। स्थानीय लोगों की मदद से शव को मोटी रस्सियों के सहारे हटाया गया, जिसके बाद रेल सेवा बहाल की जा सकी। इस दौरान हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस और रांची-बनारस एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं।

पोस्टमार्टम के बाद दफनाया जाएगा हाथी

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद उसे नियमानुसार दफना दिया जाएगा। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब झारखंड में किसी हाथी की ट्रेन से टकराकर मौत हुई हो। अक्टूबर 2024 में लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में भी एक हाथी का बच्चा मालगाड़ी की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे के कारण भी कई घंटों तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा था।

हाथियों के लिए खतरा बना रेलवे ट्रैक

झारखंड के कई हिस्से घने जंगलों से घिरे हुए हैं, जहां हाथियों की बड़ी आबादी पाई जाती है। जंगलों से होकर गुजरने वाले रेलवे ट्रैक अक्सर इन वन्यजीवों के लिए खतरा बन जाते हैं। हाथी झुंड में चलते हैं और भोजन और पानी की तलाश में जंगलों से बाहर आ जाते हैं, जिससे वे रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसों का शिकार हो जाते हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने रेलवे प्रशासन से अपील की है कि ऐसे संवेदनशील इलाकों में ट्रेनों की गति सीमित की जाए और हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष निगरानी की व्यवस्था की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story