×

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, मुठभेड़ में 11 सीआरपीएफ जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार (11 मार्च) को सुबह करीब 9 बजे सीआरपीएफ जवानों पर नक्सली हमले हुए। जिसमें 11 जवान शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार यह हमला सुकमा जिले के भेज्जी इलाके में हुआ। सुकमा एसपी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।

priyankajoshi
Published on: 11 March 2017 1:25 PM IST
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, मुठभेड़ में 11 सीआरपीएफ जवान शहीद
X

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार (11 मार्च) को सुबह करीब 9 बजे सीआरपीएफ जवानों पर नक्सली हमले हुए। जिसमें 11 जवान शहीद हो गए।

जानकारी के अनुसार यह हमला सुकमा जिले के भेज्जी इलाके में हुआ। सुकमा एसपी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।





-शहीद हुए सभी जवान सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के थे।

-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, खबरों के मुताबिक 11 सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए हैं।

-इससे पहले सूचना थी कि हमले में 3 जवानों की मौत हुई है और 6 बुरी तरह घायल हैं।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story