×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

J&K: पंपोर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, EDI बिल्डिंग में छुपे हैं फिदायीन

By
Published on: 11 Oct 2016 9:46 AM IST
J&K: पंपोर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, EDI बिल्डिंग में छुपे हैं फिदायीन
X

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के पंपोर में आतंकियों और सेना के बीच सोमवार से मुठभेड़ जारी है। दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हो रही है। पंपोर के एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग में सेना द्वारा रॉकेट लॉन्चिग के बाद आग लग गई। बिल्डिंग में 2 आतंकी छुपे हुए हैं, जो गोलीबारी कर रहे हैं।

सोमवार की सुबह साढ़े 6 बजे के करीब बिल्डिंग से गोलीबारी की आवाज सुनाई दी थी। इसके बाद बिल्डिंग से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया। इस मुठभेड़ में एक जवान के घायल हो गया है। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। बिल्डिंग में छुपने से पहले आतंकियों ने पुलिस चौकी को निशाना बनाया था।

इस बिल्डिंग में फरवरी में भी हमला हुआ था। उस समय तीन दिन तक सेना और आतंकियों में मुठभेड़ चली थी। यह बिल्डिंग श्रीनगर-जम्मू हाइवे से 10 किमी की दूरी पर है। इसे 1997 में खोला गया था। यह राज्य के 22 जिलो में एंटरप्रेन्योरशिप को प्रमोट करने का काम करता है। यहां झेलम नदी बहती है, पाक से आने वाले आतंकी इसी नदी के रास्ते ही आते हैं।



\

Next Story