Naxal Encounter : महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर

Naxal Encounter : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र पुलिस के C-60 कमांडो और नक्सलियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित वांडोली गांव में हुई।

Rajnish Verma
Published on: 17 July 2024 3:32 PM GMT (Updated on: 17 July 2024 3:40 PM GMT)
Naxal Encounter : महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर
X

Naxal Encounter : महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है, जबकि दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए नागपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र पुलिस के C-60 कमांडो और नक्सलियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित वांडोली गांव में हुई। बताया जा रहा है कि पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब करीब 6 घंटे मुठभेड़ चली है।

ये हुआ बरामद

बताया जा रहा है कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का ये ऑपरेशन सुबह करीब दस बजे शुरू हुआ था। इस दौरान मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान डीवीसीएम लक्ष्मण ऊर्फ विशाल अतराम के रूप में हुई है। पुलिस ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री बरामद की है। इसके साथ ही 3 एके-47, 3-इंसास राइफल, एक कार्बाइन और एक एसएलआर मिली है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story