कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, सभी इंटरनेट सेवाएं बंद

पुलवामा में आत्मघाती हमले के बाद से जम्मू- कश्मीर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। एक तरफ नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ घाटी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।आज सुबह 7 मार्च तड़के से शुरू क्रालगुंड और हंदवाड़ा में गोलीबारी चल रही है। जिसमें एक आतंकी मारा गया है।

Roshni Khan
Published on: 7 March 2019 6:42 AM
कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, सभी इंटरनेट सेवाएं बंद
X
कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, सभी इंटरनेट सेवाएं बंद

श्रीनगर: क्रालगुंड और हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही है गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हैं, सुरक्षा को देखते हुए और स्थानीय स्थिति को काबू में रखने के लिए हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।

पुलवामा में आत्मघाती हमले के बाद से जम्मू- कश्मीर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। एक तरफ नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ घाटी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।आज सुबह 7 मार्च तड़के से शुरू क्रालगुंड और हंदवाड़ा में गोलीबारी चल रही है। जिसमें एक आतंकी मारा गया है।

ये भी देखें:रोडवेज की दो बसों की भीषण टक्कर, ड्राइवर- कंडक्टर समेत डेढ़ दर्जन घायल

इससे पहले भी मुठभेड़ में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था और आतंकियों के घर को उड़ा दिया। यह दोनों हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे । सुरक्षाबलों ने इनके पास से राइफल समेत कई असलहे भी बरामद किए गए थे। सुरक्षाबलों को त्राल के रेशी मोहल्ले में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद 42 राष्ट्रीय राइफल्स, 180 बटालियन सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी ।

ये भी देखें:राफेल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस: अगर PM निर्दोष तो जांच से क्यों डर रहे हैं: राहुल गांधी

वहीं, जम्मू- कश्मीर के राजौरी जिले में भी भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच छह मार्च को शुरू हूई भारी गोलाबारी बुधवार तड़के तक जारी रही। पाकिस्तानी सेना सुंदरबनी सेक्टर में मंगलवार को भी संघर्षविराम का उल्लंघन कर मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलाबारी करती रही। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि गोलीबारी मंगलवार सुबह 4.30 बजे तक चल रही है। और भारतीय सेना इसका जवाब लगातार प्रभावी ढंग से दे रही है ।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!