×

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। इस बीच सुरक्षा बलों ने दो आतंकी भी मार गिराया है। वहीं अनंतनाग में भी एनकाउंटर जारी है।

Dharmendra kumar
Published on: 18 May 2019 9:11 AM IST
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर
X

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। साथ ही सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें...आज केदारनाथ जाएंगे PM मोदी, मांगेगे विजयी होने का आशीर्वाद

मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने पंजगाम में ओपन फायरिंग शुरू कर दी थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। इसी दौरान मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर कर दिए गए। 130 बटालियन CRPF, 55 राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) के जवानों ने आतंकवादी को मार गिराया।

यह भी पढ़ें...मतदान के पहले 8,96,739 लाइसेन्सी शस्त्र जमा -मुख्य निर्वाचन अधिकारी

इससे पहले गुरुवार को पुलवामा में ही सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। जांच में यह बात सामने आई कि तीनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के थे। मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हो गई जबकि एक जवान शहीद हो गया।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story