×

Earthquake Alert: भूकंप के झटको से हिली पूरी दिल्ली, रिक्टर स्केल पर 4.0 की रही तीव्रता

Earthquake Alert: दिल्ली एनसीआर में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 17 Feb 2025 7:33 AM IST (Updated on: 17 Feb 2025 8:07 AM IST)
Earthquake Alert: भूकंप के झटको से हिली पूरी दिल्ली, रिक्टर स्केल पर 4.0 की रही तीव्रता
X

Earthquake Alert: दिल्ली-एनसीआर में आज तड़के सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिसकी रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है। सुबह सुबह भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए। डर के मारे लोग अपने अपने घरों से बाहर निकलने लगे। दिल्ली एनसीआर में यह भूकंप आज सोमवार सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आया था। भूकंप की केंद्र दिल्ली से धरती की गहराई मात्र 5 किलोमीटर थी। जब दिल्ली में भूकंप आया तो उसके झटके कई सेकंडों तक महसूस हुए थे। जिसकी वजह से लोग दहशत के मारे अपने अपने घरों से तुरंत बाहर निकलने लगे थे। क्योंकि भूकंप की गहराई सिर्फ पांच किलोमीटर थी इसलिए झटके भी काफी तेज महसूस हो रहे थे।

दिल्ली एनसीआर में काफी सालों बाद ऐसे भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। आज सुबह आये भूकंप से फिलहाल किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। आज आये भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत अलग-अलग इलाकों में महसूस किए गए थे।

भूकंप के बाद पीएम मोदी ने किया पोस्ट

आज दिल्ली एनसीआर में आये भूकंप के झटकों के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, "दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने, संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।"

काफी तेज थे भूकंप के झटके

आज सुबह आये दिल्ली में भूकंप की वजह से लोग काफी डरे हुए हैं। इस भूकंप का केंद्र धरती के ज्यादा अंदर न होने के कारण भूकंप के झटके काफी ज्यादा तेज थे। ऐसा इसीलिए कहा जा रहा है कि इससे लोगों के बेड तक हिलने लग गए थे। लोगों के घरों के खिड़कियां- दरवाजे तक हिलने लगे थे। ऊंची-ऊंची इमारतों में रह रहे लोग तुरंत ही घरों से नीचे उतर आए। भूकंप की संभावना को देखते हुए दिल्ली-NCR को जोन-4 में रखा गया है जो दूसरा सबसे संवेदनशील इलाका है।

भूकंप के झटके गुरुग्राम, फरीदाबाद और यूपी-हरियाणा तक भी महसूस किये गए थे। नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर नीचे भूकंप का सेंटर था। बता दें कि 4 से 5.9 रिक्टर स्केल पर आया भूकंप नुकसान कर सकता है, यदि उसकी गहराई कम है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story