TRENDING TAGS :
Nikhil Kamath: कौन है निखिल कामथ, जिन्होंने पीएम मोदी का पोडकास्ट में कराया डेब्यू
Nikhil Kamath Kon Hai: निखिल कामथ के पोडकास्ट सीरिज ‘People By WTF’ में पीएम मोदी ने अपना इंटरव्यू दे दिया है।
PM Modi Interview with Nikhil Kamath: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एंटरप्रेन्योर निखिल कामथ को इंटरव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं। इन पोस्ट के बाद पीएम मोदी का डेब्यू पोडकास्ट में भी हो गया है। पीएम मोदी ने जो वीडियो शेयर की है वो अभी दो मिनट का ट्रेलर है। पूरा इंटरव्यू फिलहाल अभी रिलीज नहीं हुआ है। इंटरव्यू में निखिल कामथ पीएम मोदी से कहते है कि मै आपके साथ बैठ कर बातें कर रहा हूँ। मै काफी नर्वस फील कर रहा हूँ। जिसपर पीएम मोदी हंसने लगते है। जिसके बाद पीएम मोदी कहते है कि मेरे लिए यह पोडकास्ट पहली बार हो रहा है, पता नहीं यह कैसा जाएगा। पीएम मोदी द्वारा शेयर यह वीडियो काफी ज्यादा देखा जा रहा है।
बता दें कि पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर यह वीडियो निखिल कामथ की पोस्ट पर रीपोस्ट कर लिखा, मुझे उम्मीद है कि आप सभी को इस में उतना ही आनंद आएगा, जितना हमें इसको आप के लिए तैयार करने में आया था। बता दें कि निखिल कामथ ज़ेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर है। जिनके पोडकास्ट सीरिज ‘People By WTF’ में पीएम मोदी ने पहली बार डेब्यू किया है।
निखिल कामथ की पीएम मोदी से बातचीत
अपने इस पॉडकास्ट में निखिल कामथ ने पीएम मोदी से पूछा कि अगर किसी युवा को राजनीति में आना है, उसको नेता बनना है तो उसके अदंर ऐसा कोई हुनर है जो आप परख सकते हैं। जिसका जवाब देते हुए पीएम मोदी कहते है कि राजनीति में निरंतर अच्छे लोग आते रहने चाहिए. मिशन लेकर आए, महत्वाकांक्षा नहीं। पीएम ने कुछ राजनीति किस्से शेयर करते हुए कहा, जब मुख्यमंत्री बना मेरा एक भाषण था, गलतियां होती होंगी, मुझ से भी होती होंगी, मैं एक मनुष्य हूं, मैं कोई देवता थोड़ी हूं।
कौन है निखिल कामथ
निखिल कामथ एक सफल एंटरप्रेन्योर है। इसके अलावा वो एक भारतीय स्टॉक ब्रोकर भी है। इन्होने साल 2010 में ज़ेरोधा की स्थापना की। जोरोथा के बारे में बात करे तो यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो स्टॉक, कमोडिटी, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड और मुद्रा में ट्रेडिंग सेवाएं देता है। निखिल कामथ ने इसकी शुरुआत अपने बड़े भाई नितिन कामथ के साथ साथ की थी। वर्तमान में जोरोथा के दस मिलियन क्लाइंट है। बता दें कि जोरोथा देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्मों में से एक है। इसके अलावा ये रेनमैटर के भी फाउंडर हैं. निखिल 2024 फोर्ब्स के विश्व अरबपतियों की लिस्ट में भी शामिल थे। फोर्ब्स रिपोर्ट के मुताबिक उनकी संपत्ति $3.1 बिलियन है। निखिल कामथ के पॉडकास्ट 'People By WTF' की अगर बात करें तो इसकी शुरुआत साल 2023 में हुई थी। इस पॉडकास्ट में अब तक तन्मय भट्ट, किरण मजूमदार-शॉ, सुनील शेट्टी, रितेश अग्रवाल, रोनी स्क्रूवाला और कई बड़ी हस्तियों ने इंटरव्यू दिया है।