×

उद्योगों के लिए पर्यावरण नियम कमजोर किए जा रहे : जयराम

Rishi
Published on: 27 Jan 2018 9:30 PM IST
उद्योगों के लिए पर्यावरण नियम कमजोर किए जा रहे : जयराम
X

कोलकाता : पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर उद्योगों के लिए पर्यावरण नियमों को कमजोर करने और तोड़ने का आरोप लगाया। टाटा स्टील कोलाकाता लिटरेरी मीट के एक सत्र से इतर उन्होंने कहा, "सभी पर्यावरण नियमों को कमजोर किया जा रहा है। पर्यावरण मंत्रालय एक रबर स्टांप बनकर रह गया है। व्यापार को आसान करने के नाम पर उद्योगों के समर्थन के लिए इन्हें तोड़ा जा रहा है।"

ये भी देखें : प्राचीन काल से पर्यावरण प्रदूषण का अचूक समाधान है वैदिक यज्ञ

पर्यावरण और पारिस्थितिकी के प्रति इंदिरा गांधी के जज्बे को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वह देश की पहली और अंतिम प्रधानमंत्री थी, जिन्होंने दिन प्रति दिन शासन के एजेंडे में पर्यावरण सुरक्षा को एक हिस्सा बनाए रखा।

उन्होंने कहा, "वह बोलती थीं और करती भी थीं। वर्तमान प्रधानमंत्री समेत अन्य प्रधानमंत्री केवल बात करते हैं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिपण्णी के बारे में पूछने पर रमेश ने कहा, "वह बोलते कुछ हैं और वास्तविकता कुछ और होती है।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story