×

Mahua Moitra: टीएमसी सांसद महुआ की बढ़ी मुश्किलें, मोइत्रा की मांग को एथिक्स कमेटी ने किया खारिज, दो नवंबर को पेश होने का आदेश

Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी से बड़ा झटका लगा है। उनको लोकसभा की कमेटी ने दो नवंबर को पेश होने के लिए बुलाया है। इससे पहले महुआ ने पेश होने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला दिया था और समय की मांग की थी।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 28 Oct 2023 4:47 PM IST
Mahua Moitra: टीएमसी सांसद महुआ की बढ़ी मुश्किलें, मोइत्रा की मांग को एथिक्स कमेटी ने किया खारिज, दो नवंबर को पेश होने का आदेश
X

Mahua Moitra: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्हें लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने दो नवंबर को पेश होने के लिए बुलाया है। इससे पहले महुआ को लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने 31 अक्टूबर को तलब किया था, लेकिन उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला देते हुए पेश होने के लिए और समय देने की मांग की थी।

व्यस्त कार्यक्रमों का दिया था हवाला

महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को ‘एक्स‘ (ट्विटर) पर लिखा था- मैं गवाही देने के लिए उत्सकु हूं, लेकिन अपने निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से मैं चार नवंबर तक व्यस्त हूं। इसलिए मैं कमेटी के सामने पेश होने में असमर्थ हूं।

26 को वकील और भाजपा सांसद के दर्ज हुए बयान

बता दें कि इससे पहले गुरुवार (26 अक्टूबर) को लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने कैश फॉर क्वेरी मामले में वकील जय अनंद देहाद्राई और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान दर्ज किए थे। इस दौरान दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।

महुआ पर क्या आरोप है?

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर उपहार और पैसे के बदले संसद में सवाल पूछने का आरोप लगा है। इस संबंध में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है जिसमें महुआ पर पैसे लेकर एक बिजनेसमैन के हित से जुड़े सवाल पूछने का आरोप लगाया गया है। इससे अब महुआ की संसद सदस्यता पर भी खतरा मंडराने लगा है। अब महुआ को लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने दो नवंबर को तलब किया है। इतना तो तय है कि इस मामले में महुआ की मुश्किलें अब बढ़ती ही जा रही हैं।

Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story