×

EVM कांड : बीजेपी का वार, सिब्बल की सफाई के बीच आयोग ने दर्ज कराई FIR

देश में चुनावों का मौसम हो और राजनीतिक दल ईवीएम को लेकर बहस न करें ऐसा हो नहीं सकता है। ठीक ऐसा ही लोकसभा चुनाव से पहले उस समय देखने को मिला जब ईवीएम एक्सपर्ट ने सात समंदर पार लंदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़े दावे ठोंक दिए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिछले लोकसभा चुनाव में भारी गड़बड़ी के आरोप लगे।

Rishi
Published on: 22 Jan 2019 6:38 PM IST
EVM कांड : बीजेपी का वार, सिब्बल की सफाई के बीच आयोग ने दर्ज कराई FIR
X

नई दिल्ली : देश में चुनावों का मौसम हो और राजनीतिक दल ईवीएम को लेकर बहस न करें ऐसा हो नहीं सकता है। ठीक ऐसा ही लोकसभा चुनाव से पहले उस समय देखने को मिला जब ईवीएम एक्सपर्ट ने सात समंदर पार लंदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़े दावे ठोंक दिए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिछले लोकसभा चुनाव में भारी गड़बड़ी के आरोप लगे। इसके साथ ही देश की सत्ताधारी बीजेपी पर आरोप लगा कि उसने कई बार टेंपरिंग की कोशिश की। इसके बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर चल निकला।

ये भी पढ़ें—गोपीनाथ मुंडे हत्या मामले में भतीजे धनंजय मुंडे ने रॉ से जांच की मांग की

कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंधवी ने कहा, हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में 50 फीसदी वीवीपैट का मिलान किया जाए। हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस को देखा, हम इसे न तो पूरी तरह से झूठ मान सकते हैं न पूरी तरह से इस पर भरोसा कर सकते हैं। जो सवाल उठाए गए वो काफी गंभीर हैं।

चुनाव आयोग ने दर्ज कराई शिकायत

चुनाव आयोग ने ईवीएम हैक के दावों के खिलाफ दिल्ली पुलिस को एफआईआर दर्ज कराई है और सैयद शुजा के बयानों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

कपिल सिब्बल ने दी सफाई

पूर्व कानून मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, मैं निजी काम से लंदन गया था, प्रेस कॉन्फ्रेंस से बुलावा आया तो मैं चला गया। उन्होंने बताया मुझे आशीष रे का ई-मेल आया था, जिसके बाद मैं वहां गया।

ये भी पढ़ें—महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे को चिक्‍की घोटाले में ACB से मिली क्लीनचिट

ईवीएम बनाने वाली कंपनी ने दावों को किया खारिज

ईवीएम बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कहा कि सैयद शुजा नाम का व्यक्ति हमारी टीम में शामिल नहीं था।

बीजेपी ने साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, अभी तक जितने चुनाव हुए हैं, वो सभी ईवीएम से हुए हैं। कांग्रेस भी कई बार ईवीएम से ही सत्ता में आई है। उन्होंने कहा, भारत विरोधी ताकतों ने कांग्रेस की मानसिकता को हैक कर लिया है।

ये भी पढ़ें— शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने मोदी को लिखा पत्र, कहा- मदरसे बंद करना जरूरी, नहीं तो…

आयोग लेगा ऐक्शन

चुनाव आयोग ने कहा, हमें जानकारी मिली है कि ईवीएम की हैकिंग करने का लंदन में किसी एक्सपर्ट ने दावा किया है। आयोग इस तरह की दुर्भावनापूर्ण हरकत का हिस्सा नहीं बनना चाहता। हम इस बात पर कायम हैं कि चुनाव आयोग की ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

आयोग की ओर से कहा गया, ईवीएम कड़ी निगरानी और सुरक्षा में बनाई जाती हैं। वर्ष 2010 में बनाई गई टेक्निकल एक्सपर्ट की कमेटी की कड़ी निगरानी में सब कुछ होता है। हमने तय किया है कि इस मुद्दे पर लीगल एक्शन लिया जाए।

अखिलेश ने उठाया सवाल

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम मुद्दे पर कहा कि 'अगर सब कुछ ठीक है तो जापान जैसे साइंस और टेक्नॉलजी में विकसित देश इस मशीन का इस्तेमाल क्यों नहीं करते हैं।

बसपा की बैलेट पेपर से चुनाव की मांग

बसपा सुप्रीमों मायावती ने लंदन में साइबर विशेषज्ञ के ईवीएम हैकिंग के दावों का जिक्र करते हुए निर्वाचन आयोग से लोकसभा आम चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने की मांग की है। मंगलवार को जारी एक बयान में मायावती ने कहा कि मतपत्रों के मतों के सत्यापन की बेहतर व्यवस्था संभव है जबकि ईवीएम के सत्यापन की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है।

मायावती ने कहा कि बेहतर यही होगा कि ईवीएम पर हर तरफ छाये विवाद व उसके प्रति विपक्षी पार्टियों और जनता की गंभीर आशंकाओं का जब तक संतोषजनक समाधान नहीं हो जाता है, तब तक देश में लोकसभा चुनाव मतपत्रों से ही कराया जाए। मतपत्रों की तीन चरणों में सत्यापन कराना संभव है जबकि ईवीएम के सत्यापन की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है।

मायावती ने कहा कि ईवीएम विवाद का ताजा रहस्योद्घाटन सनसनीखेज है। गहरे षड़यंत्र का पर्दाफाश करते हुये बीजेपी को सीधे कठघरे में खड़ा करता है, लेकिन सत्ताधारी बीजेपी से जाँच कराने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। इस सम्बंध में चुनाव आयोग की भूमिका अहम व खास हो जाती है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story