TRENDING TAGS :
VIDEO: जब चुनाव अधिकारी ने EVM में दबाया कोई भी बटन, फिर देखिए क्या हुआ
यूपी समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा के चुनाव परिणाम आने के बाद से ही ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर बसपा, आम आदमी पार्टी समेत राजनीतिक दलों ने सवाल खड़े किए।
भोपाल: यूपी समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा के चुनाव परिणाम आने के बाद से ही ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर बसपा, आम आदमी पार्टी समेत राजनीतिक दलों ने सवाल खड़े किए।
ताजा मामला मध्य प्रदेश का है। जहां भिंड ज़िले में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने शुक्रवार (31 मार्च) को वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपैट) के डेमो के लिए दो अलग-अलग बटन दबाए तो कमल के फूल की पर्ची निकली।
यह भी पढ़ें ... EVM में गड़बड़ी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने EC को जारी किया नोटिस, CBI जांच की मांग ख़ारिज
हालांकि, तीसरी बार जब एक नंबर का बटन दबाया तो पंजा निकला। मशीन ने एक बार नहीं कई बार गलती की, जिससे चुनाव अधिकारी भी हतप्रभ रह गईं।
चुनाव आयोग ने जिला मतदान अधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। इस घटना के बाद ईवीएम की सत्यता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जब मीडिया ने इस पर सवाल उठाया तो मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने कहा 'यह खबर मत छापना नहीं तो थाने भिजवा दूंगी।'
यह भी पढ़ें ... कमल खिलते ही गुस्साया ‘हाथी’, मायावती बोलीं- EVM मशीनों में हुई गड़बड़ी, फिर से हो चुनाव
मध्य प्रदेश की अटेर और बांधवगढ़ विधानसभा सीट के लिए 9 अप्रैल को उपचुनाव होना है। दोंनों विधानसभा चुनाव में इस बार (वीवीपैट) से वोटिंग होगी। ये सीट विधानसभा में लीडर अपोजिशन रहे सत्यदेव कटारे के निधन से खाली हुई है।
यह भी पढ़ें ... मनोज तिवारी ने कहा- केजरी को EVM पर नहीं विश्वास तो 67 सीटों पर भी फिर कराएं चुनाव
केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि दिल्ली में इस तरह चुनाव नहीं हो सकते। असम और मध्य प्रदेश में ईवीएम केवल बीजेपी को वोट कर रही हैं। यह तकनीकी गड़बड़ी नहीं हो सकती।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट कर इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। इस घटना के बाद कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, आरजेडी समेत कई राजनैतिक पार्टियों ने ईवीएम की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
आगे की स्लाइड में देखिए वीडियो