TRENDING TAGS :
'आधी रात में धमाका, भूकंप के झटके', दहशत में लोग... छोड़ा घर, जांच के आदेश
Kerala News : दक्षिण भारत के केरल के मलप्पपुरम के एक गांव में बीती रात आधी रात को अचानक धमाके जैसी तेज आवाज सुनाई दी और भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों में दहशत फैल गई।
Kerala News : दक्षिण भारत के केरल के मलप्पपुरम के एक गांव में बीती रात आधी रात को अचानक धमाके जैसी तेज आवाज सुनाई दी और भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों में दहशत फैल गई। इसके बाद लोग घरों से बाहर आ गए। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने गांव के करीब 300 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के मलप्पुरम जिले के अनक्कल्लू गांव में बीती रात एक के बाद एक तीन धमाकों (9:15 बजे, 10:15 बजे और 10:45 बजे) की आवाज सुनाई दी। ये आवाज इतनी तेज थी कि एक-दो किलोमीटर तक सुनाई दी। इसके साथ भूकंप जैसे झटके भी महसूस किए गए। इसे लेकर क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए।
घरों की ओर वापस लौटने लगे लोग
इस घटना की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी गई। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गांव के 85 परिवारों के करीब 300 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। उन्हें एक स्कूल में अस्थायी तौर पर भेजा गया है। हालांकि धीरे-धीरे लोग घरों की ओर वापस लौटने लगे हैं।
जांच के आदेश
वहीं, पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों ग्रामीणों में डर और दहशत का महौल है। इसे लेकर राजस्व सहित अन्य अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची है। स्थानीय स्तर पर घटना की जायजा लिया है, हालांकि अभी तक धमाके और भूकंप के झटके के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, स्थानीय लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।