×

फेसबुक के चेयरमैन जुकरबर्ग से इस आरोप में मांगा गया इस्तीफा

Shivakant Shukla
Published on: 18 Nov 2018 10:02 AM IST
फेसबुक के चेयरमैन जुकरबर्ग से इस आरोप में मांगा गया इस्तीफा
X

नई दिल्ली: फेसबुक के चेयरमैन मार्क जुकरबर्ग द्वारा अपनी आलोचना को दबाने के लिए जनसंचार कंपनी नियुक्त करने की खबर के बाद निवेशकों ने जुकरबर्ग से इस्तीफा देने को कहा है।

बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने हाल में एक रिपोर्ट प्रकाशित कर खुलासा किया था कि फेसबुक आलोचनाओं को दबाने और लोगों के मन में कंपनी के खिलाफ गुस्से को दूर करने के लिए अरबपति कार्यकर्ता जॉर्ज सोरोस की सेवाएं लेती है।

ये भी पढ़ें— सोशल मीडिया पर वायरल हुई टीईटी की गोपनीय लिस्ट, कोचिंग के अवैध कारोबारी भी बनाये गए निरीक्षक

इसके अलावा आलोचना को प्रतिद्वंदी कंपनियों के तरफ मोड़ने का काम भी करती है। वहीं टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कैंब्रिज एनालिटिका के मामले में आलोचना को दबाने के लिए उसने जनसंचार कंपनी डिफाइनर्स पब्लिक अफेयर्स की सहायता ली है। इस पर फेसबुक में 85 लाख पौंड की हिस्सेदारी रखने वाले ट्रिलियम एसेट मैनेजमेंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोनास करॉन ने जुकरबर्ग से इस्तीफा मांगा है।

ये भी पढ़ें— योगी ने मकर संक्रान्ति मेले को लेकर की बैठक ,श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा के निर्देश

अखबार ने उनके हवाले से लिखा है, फेसबुक अजीब तरह का व्यवहार कर रही है। यह सही नहीं है, यह एक कंपनी है और कंपनियों को चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पदों को अलग रखने जरूरत होती है।

ये भी पढ़ें— RBI की अहम बैठक से पहले जेटली ने की टिप्पणी, कहा- विकास का गला न घोटें



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story