×

दंगाइयों से वसूली करेगी फडणवीस सरकार, नागपुर हिंसा में हुये नुकसान पर एक्शन प्लान हुआ तैयार

Nagpur Violence: महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा के दौरान नुकसान पहुंचाई गई संपत्तियों की वसूली दंगाइयों से करने की बात कही। 104 दंगाइयों की पहचान हुई, 92 पर कार्रवाई हुई, और पुलिस पर हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Newstrack          -         Network
Published on: 22 March 2025 3:44 PM IST
दंगाइयों से वसूली करेगी फडणवीस सरकार, नागपुर हिंसा में हुये नुकसान पर एक्शन प्लान हुआ तैयार
X

Nagpur Violence   (photo: social media ) 

Nagpur Violence: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण बयान में कहा कि नागपुर में हाल ही में हुई हिंसा के दौरान नुकसान पहुँचाई गई संपत्तियों की कीमत दंगाइयों से वसूली जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि दंगाई भुगतान करने में विफल रहते हैं, तो उनकी संपत्तियाँ जब्त कर बेच दी जाएंगी।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और वीडियो का विश्लेषण करने के बाद अब तक 104 दंगाइयों की पहचान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस हिंसा में शामिल 92 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है, जिसमें 12 नाबालिग भी शामिल हैं। फडणवीस ने यह भी बताया कि पुलिस कर्मियों पर हमले करने वाले दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर कोई असर नहीं

सीएम ने आगे कहा कि सोमवार को मध्य नागपुर क्षेत्रों में हुई हिंसा के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्धारित यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि पीएम मोदी की यात्रा की तैयारी में कोई बाधा नहीं आएगी और प्रशासन पूरी तरह से चाक-चौबंद है।

फडणवीस ने कहा, "मेरी सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक पुलिस पर हमले करने वाले तत्वों का पता नहीं लगाया जाता और उनसे सख्ती से निपटा नहीं जाता।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हिंसा में किसी विदेशी या बांग्लादेशी समूह का हाथ होने की संभावना पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी, क्योंकि जांच जारी है।

सुधार की आवश्यकता

मुख्यमंत्री ने इस घटना को "खुफिया विफलता" नहीं कहा, लेकिन स्वीकार किया कि खुफिया जानकारी में सुधार की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा, "दंगाइयों ने महिला पुलिस कांस्टेबलों पर पत्थर फेंके, लेकिन उनके साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई।" फडणवीस ने यह भी कहा कि जांच में अभी तक कोई विदेशी या बांग्लादेशी लिंक सामने नहीं आया है और हिंसा का कोई राजनीतिक पहलू नहीं है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story