TRENDING TAGS :
500 की बुलाई भीड़, महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़, नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड से उठा पर्दा, जानें कौन है
Nagpur Violence: नागपुर में सोमवार को हुई हिंसा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने हिंसा भड़काने वाले मास्टरमाइंड को लेकर खुलासा किया है।
Nagpur Violence
Nagpur Violence: नागपुर में सोमवार को औरंगजेब की कब्र के विवाद को लेकर भारी हिंसा भड़क गई थी। जहाँ कुछ उपद्रवियों ने एक साथ आकर कई दुकानों और गाड़ियों पर आग लगा दी। जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों के खिलाफ मुक़दमा भी दर्ज किया था। आज इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने हिंसा भड़काने वाले मास्टरमाइंड का नाम बताया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में फहीम खान का नाम लिया है।
पुलिस के मुताबिक़ फहीम खान ने ही उस दिन हिंसा भड़काई थी। उसी ने 500 लोगों को पुलिस स्टेशन के पास इकठ्ठा किया था। पुलिस खुलासे में यह भी सामने आया है की भीड़ ने अँधेरे का फायदा उठाकर महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़छाड़ भी की थी और पुलिस पर भी हमला किया था। बता दें कि यह घटना औरंगजेब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद हुई थी।
फहीम खान ने भड़काई हिंसा
माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के शहर अध्यक्ष फहीम खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग पुलिस स्टेशन पर जमा हुए। भीड़ ने कुल्हाड़ी, पत्थर, लाठियां और अन्य घातक हथियार लहराकर दहशत फैलाई और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। भालदारपुरा चौक पर भीड़ ने पुलिस पर घातक हथियारों और पत्थरों से हमला किया। पुलिसकर्मियों को हतोत्साहित करने के लिए पेट्रोल बम तैयार कर फेंके गए। इसी बीच, अराजक तत्वों ने अंधेरे का फायदा उठाकर आरसीपी दस्ते की एक महिला कांस्टेबल के साथ अभद्रता की, अन्य महिला पुलिसकर्मियों से भी दुर्व्यवहार किया और अश्लील इशारे किए।