×

मशहूर शायर राहत इंदौरी को हुआ कोरोना, ट्वीट कर लोगों से की ये अपील

कोरोना वायरस से लगता है कोई भी अछूता नहीं रह सकता है। इस वायरस ने आम खास सबको अपने चपेट में ले लिया है। अब फेमस शायर  राहत इंदौरी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 11 Aug 2020 10:23 AM IST
मशहूर शायर राहत इंदौरी को हुआ कोरोना, ट्वीट कर लोगों से की ये अपील
X
शायर राहत इंदौरी को हुआ कोरोना

इंदौर: कोरोना वायरस से लगता है कोई भी अछूता नहीं रह सकता है। इस वायरस ने आम खास सबको अपने चपेट में ले लिया है। अब फेमस शायर राहत इंदौरी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।

यह पढ़ें...गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा व्हाइट हाउस, ट्रंप को रोकनी पड़ी प्रेस ब्रीफिंग

rahat indore फाइल फोटो

राहत इंदौरी ने लिखा

राहत इंदौरी ने लिखा, 'कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।'

यह पढ़ें...सबसे खतरनाक सांप ने दिया 33 बच्चों को जन्म, देखने के लिए लोगों में मची होड़



अपने ट्वीट में लोगों से अपील की

राहत इंदौरी ने अपने ट्वीट में लोगों से अपील की है कि उनके बारे में जानकारी के लिए बार-बार उन्हें या परिवार को फोन न करें, इसकी जानकारी ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से मिलती रहेगी। बता दें मशहूर शायर राहत इंदौरी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए गाने लिखे हैं। कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आते ही डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह पढ़ें...Janmashtami 2020: आज मनाया जा रहा जन्माष्टमी का त्यौहार, जानें पूजन विधि

rahat indore फाइल फोटो

मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 39 हजार को पार कर गया है। वहीं मरने वालों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 39 हजार 25 है। राज्य में बीते 24 घंटों में 868 नए मरीज सामने आए हैं।

इनमें सबसे ज्यादा 173 मरीज इंदौर में मिले हैं और यहां कुल मरीज 8516 हो गए हैं। इंदौर में अब तक 333 और भोपाल में 214 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 9009 है। अब तक 29020 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पूरे देश में लगभग 20 लाख के पार जा चुका कोरोना संक्रमण का मामला और इसे कम होने के अभी आसार कम दिख रहे हैं। अभी तक इसकी वैक्सीन भी प्रोसेस में है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story