TRENDING TAGS :
Kisan Andolan: कल दोबारा दिल्ली कूच करेगा किसानों का जत्था, सरकार से बातचीत का न्यौता न मिलने के बाद हुआ फैसला
कल किसानों पर छोड़े गये थे आंसू गैस, सरकार ने दिया था बातचीत का आश्वासन
Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर पर जमा किसान रविवार यानि 7 दिसंबर को दुबारा से दिल्ली कूच करेंगे। यह घोषणा किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शनिवार को की। पंढेर ने कहा हमें अभी तक से सरकार की ओर से बाचचीत का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है इसके बाद कल दोबारा से 101 किसानों का जत्था दोपहर 12 बजे दिल्ली मार्च करेगा। पंढेर ने कहा प्रदर्शन ने सरकार का असली चेहरा उजागर कर दिया है, हम अब ट्रैक्टर और ट्रॉलियों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, लेकिन हमें अभी भी दिल्ली आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सरकार यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि देश विकास कर रहा है, लेकिन विकास का मापदंड किसानों की बुरी स्थिति को नजरअंदाज भी कर रहा।
बड़ी संख्या में शंभू बॅार्डर पर जमा हुए किसान
शंभू बॅार्डर हजारों की तादाद में किसान दिल्ली कूच करने के लिये इकठ्ठा हुये हैं। पुलिस की लगातार कोशिश है कि किसानों को दिल्ली में घुसने से रोका जाये। इसके पुलिस की ओर से लगातार कोशिश हो रही। लेकिन किसानों का कहना है कि कम से कम 101 किसानों का जत्था पैदल दिल्ली की ओर बढ़ेगा ताकि अपनी मांगो को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर दबाव बनाये जाये सके।
पुलिस ने किये सख्त इंतजाम
किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए शंभू बॉर्डर पर सात स्तरीय बैरिकेडिंग कर दी है। सीमेंट की दीवारों के साथ ही लोहे की कीलें व कंटीली तार लगाई गई है। यही नहीं इसके साथ ही वाटर कैनन वैन व आंसू गैस के गोले फेंकने वाले ड्रोन से सुरक्षा चक्रव्यूह को और पुख्ता किया गया है। पुलिस ने दातासिंहवाला बॉर्डर पर नाकाबंदी की है। इन दोनों सीमाओं से आम लोग आ जा नहीं सकेंगे। सिर्फ ट्रेन के जरिये ही लोग पंजाब जा सकते हैं। इसके अलावा पंजाब से सटे कैथल, कुरुक्षेत्र, सिरसा और फतेहाबाद की सीमाओं पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। हालांकि यहां से अभी लोगों का आवागमन जारी है। सिरसा व जींद में भी धारा 163 लागू कर दी गई है। अंबाला में एक दिन पहले ही धारा 163 लगाई जा चुकी है।