×

Delhi Traffic Alert: किसान आंदोलन के कारण चरमराई यातायात व्‍यवस्‍था, घंटो से जाम में जूझ रहे लोग

Delhi Traffic Alert: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज यानी मंगलवार (13 फरवरी) के लिए खास ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसलिए यदि आप भी दिल्ली में घर से निकल रहे हैं तो ये ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें।

Jugul Kishor
Published on: 13 Feb 2024 12:00 PM IST
Delhi Traffic Alert
X

Delhi Traffic Alert (Social Media)

Delhi Traffic Alert: अपनी कई मांगो को लेकर भारी संख्या में किसान संगठन आज दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं। किसान संगठन दिल्ली पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले हैं। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस ने दिल्ली पुलिस के बार्डर को सील को कर दिया है। गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और लोहे के कंटीले तार लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने सुरक्षा के देखते हुए राजधानी में धारा-144 भी लागू कर दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज यानी मंगलवार (13 फरवरी) के लिए खास ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसलिए यदि आप भी दिल्ली में घर से निकल रहे हैं तो ये ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें, नहीं तो घंटों के जाम में फंसना पड़ सकता है।

ट्रैफिक से बचने के लिए इन मार्गों का करें प्रयोग

  1. भारी वाहनों की आज सिंघु बॉर्डर पर पाबंदी रहेगी। ऐसे में NH-44 के माध्यम से सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाने वाले भारी वाहन NH-44 (DSIIDC) पर निकास संख्या 2 से निकलें। इसके बाद भारी वाहन हरीश चंदर अस्पताल क्रॉसिंग से बवाना रोड क्रॉसिंग, बवाना चौकी, बवाना -औचंदी रोड तक सैदपुर चौकी से होते हुए औचंदी बॉर्डर से केएमपी तक पहुंचे।
  2. बहादुरगढ़, रोहतक की ओर जाने वाले भारी वाहन मुकरबा चौक-मधुबन चौक - भगवान महावीर रोड- रिठाला- पंसाली चौक- हेलीपैड -यूईआर-II - कंझावला रोड-कराला टी-प्वाइंट- कंझावला तक बाहरी रिंग रोड से निकलें। वाहन जौंती गांव के चौक से जौंती बॉर्डर/निजामपुर बॉर्डर तक और हरियाणा के गांव बामनोली में प्रवेश करें और आगे नाहरा-नाहरी रोड से बहादुरगढ़ रोड तक जा सकते हैं।
  3. अगर आप NH-44 के निकास-2 से निकल रहे हैं, तो DSIIDC कट से हरीश चंदर अस्पताल रेड लाइट- सेक्टर-ए/5 रेड लाइट-रामदेव चौक- पियाउ मनियारी बॉर्डर होते हुए हरियाणा में एंट्री कर सकते हैं।
  4. दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर के आसपास भी ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। अगर आप गाजीपुर बॉर्डर होकर गाजियाबाद, लालकुआं होकर यूपी के अन्य जिलों में जा रहे हैं, तो इन रास्तों का प्रयोग करें।
  5. डाबर चौक- मोहन नगर- गाजियाबाद- हापुड़ रोड- जीटी रोड दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे- डासना- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे राय कट पर बाएं मुड़ें और NH 44 पर पहुंचे।
  6. इंद्रपुरी लोनी - पूजा पावी - पंचलोक - मंडोला - मसूरी - खेकड़ा (29 किमी) ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे - राय कट (एनएच -44) के लिए बाएं मुड़ें।
  7. दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर सर्विस लेन लें -पूजा पावी बाएं मुड़कर पंचलोक मंडोला मसूरी-खेकड़ा- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे राय कट पर बाएं मुड़ें और NH 44 पर पहुंचे।
  8. ट्रोनिका सिटी मार्ग- ट्रोनिका सिटी बाएं मुड़ें दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से मंडोला - मसूरी - खेकड़ा - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे राय कट पर बाएं मुड़ें और NH 44 पर पहुंचे।
  9. नांगलोई नजफगढ़ रोड (13 किलोमीटर) की ओर बाएं मुड़ें, नांगलोई स्टैंड - बाएं मुड़ें नजफगढ़ फिरनी रोड - दिल्ली गेट स्टैंड - दाएं मुड़ें छावला स्टैंड - दाएं मुड़ें, ढांसा स्टैंड - दाएं मुड़ें बहादुरगढ़ स्टैंड बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड - झरोदा गांव - झरोदा बॉर्डर होते हुए हरियाणा के बहादुरगढ़ तक पहुंच सकते हैं।
  10. •पंजाबी बाग से आने वाले कार चालक पीरागढ़ी चौक से बाएं मुड़ें फिर नजफगढ़ रोड (8 किमी) तक पहुंचे, फिर उत्तम नगर चौक-द्वारका मोड़-तुरा मंडी- नजफगढ़ फिरनी रोड बाएं मुड़ें-छावला स्टैंड-दाएं मुड़ें, ढांसा स्टैंड -दाएं मुड़ें बहादुरगढ़ स्टैंड - बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड-झरोदा गांव-झारोदा बॉर्डर होते हुए बहादुरगढ़ पहुंच सकते हैं।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story