TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

किसान नेता राकेश टिकैत ने इस बार किया ऐसा दावा, बीजेपी नेताओं की उड़ गई नींद

Aditya Mishra
Published on: 4 March 2021 1:50 PM IST
किसान नेता राकेश टिकैत ने इस बार किया ऐसा दावा, बीजेपी नेताओं की उड़ गई नींद
X
सूत्रों की मानें तो राकेश टिकैत के दावे से बीजेपी के कई बड़े नेताओं की नींद उड़ गई है। इसको लेकर पार्टी के अंदर बातचीत शुरू हो गई है।

गाजियाबाद: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज के दिन भी जारी है। किसान 3 महीने से ज्यादा दिनों से सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने एक दावा करके भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की टेंशन बढ़ा दी है।

टिकैत ने कहा कि इसी महीने आंदोलन के समर्थन में एक बीजेपी सांसद का इस्तीफा होगा, जितने बीजेपी के सांसद हैं, उतने दिन यह आंदोलन चलेगा।

बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अवतार सिंह भडाना ने तीन कृषि कानूनों पर केंद्र के रुख का विरोध करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

नई संसद में सुरंगः रास्ता जाएगा पीएम आवास तक, VIP सुरक्षा-आवागमन होगा सुगम

kisan protest किसान नेता राकेश टिकैत ने इस बार किया ऐसा दावा, बीजेपी नेताओं की उड़ गई नींद(फोटो:सोशल मीडिया)

बीजेपी के इस बड़े नेता ने किसानों के समर्थन में पहले ही दे दिया था इस्तीफा

भडाना का कहना था कि वो हमेशा किसानों के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी रहेंगे। ऐसे में राकेश टिकैत के इस दावे से बीजेपी के कई बड़े नेताओं की नींद उड़ गई है।

सूत्रों की मानें तो इसको लेकर पार्टी के अंदर बातचीत शुरू हो गई है। किसान आंदोलन को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए नई रणनीति पर विचार विमर्श किया जा रहा है।

घातक कोरोना पर आदेशः किसी भी दिन और समय लगेगी वैक्सीन, हुआ बड़ा एलान

Kisan Andolan किसान नेता राकेश टिकैत ने इस बार किया ऐसा दावा, बीजेपी नेताओं की उड़ गई नींद(फोटो:सोशल मीडिया)

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन को और धार देने की तैयारी चल रही है। इसी क्रम में समर्थन जुटाने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत इसी महीने पांच राज्यों का दौरा करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के एक पदाधिकारी ने इस बाबत कहा कि बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा टिकैत इसी महीने से राज्यों के दौरे की शुरुआत करेंगे।

बीकेयू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि मार्च में उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में किसानों की बैठक की तैयारी चल रही है।

यूपी में भी दो बैठकें होंगी। उन्होंने ने कहा कि राजस्थान में दो बैठकें और मध्य प्रदेश में तीन बैठकें होंगी। 20, 21 और 22 मार्च को अंतिम तीन बैठकें कर्नाटक में होंगी।

Newstrack: एक क्लिक में पढ़ें आज सुबह 10 बजे की देश और दुनिया की बड़ी खबरें

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story