×

Fathers Day 2022 Messages: पापा से नहीं कह पाते दिल की बात, तो इन मैसेज से यादगार बनाएं फादर्स डे

Father's Day 2022 Messages: इस फादर्स डे हम आपको कुछ मैसेज के आईडिया दे रहे हैं जो आप अपने पिता को भेज उन्हें स्पेशल फिल करवा सकते हैं।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 19 Jun 2022 11:56 AM IST (Updated on: 19 Jun 2022 11:56 AM IST)
Fathers Day 2022: पापा से नहीं कह पाते दिल की बात, तो इन मैसेज से यादगार बनाएं फादर्स डे
X

Father's Day 2022 (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Father's Day 2022: पिता हर किसी के जिंदगी की एक अहम कड़ी होते हैं। पापा-बेटी का रिश्ता हो या एक पिता और बेटे का उसमें प्यार बेशुमार होता है। पिता अपने बच्चों के लिए किसी सुपरहीरो से कम नहीं होते, जो बच्चों के कहे बिना ही हर फरमाहिश पूरी कर देते हैं। लेकिन भले ही पापा के लिए दिल में कितना प्यार क्यों न हो, ये उन्हीं को बताना मुश्किल हो जाता है। मां से तो दिन में आप 50 बार आई लव यू कह दें, लेकिन अपने पिता से यहीं बात कहने में कभी महीने लग जाते हैं तो कभी साल।

लेकिन कभी कभी उन्हें ये जताना कि आप उनसे बेहद प्यार करते हैं, उन्हें ये बताना कि वो आपकी जिंदगी में क्या मायने रखते हैं, जरूरी हो जाता है। फिर भले ही वो जवाब के बदले में आपको प्यारी से मुस्कान ही केवल दें या फिर वो भी नहीं। अगर आप भी अपने पापा को बताना चाहते हैं कि वो आपके लिए क्या मायने रखते हैं और आप उनसे कितना प्यार करते हैं तो 19 जून का दिन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

दरअसल, 19 जून को फादर्स डे है और इस दिन आप अपने पिता को खास महसूस करवा सकते हैं, कुछ स्पेशल करके। अब आपकी जिंदगी के खास इंसान को स्पेशल फील करवाना है तो एक बढ़िया से मैसेज से प्यारा और क्या होगा। इसके लिए आप खुद भी एक संदेश लिखकर उन्हें दे सकते हैं। लेकिन अगर आप लिखने के मामले में थोड़े कच्चे हैं तो कोई बात नहीं, हम आपकी इसमें मदद जरूर करेंगे। हम आपको कुछ मैसेज के आईडिया दे रहे हैं जो आप अपने पिता को भेज सकते हैं।

फादर्स डे विशेज और मैसेज (Father's Day Wishes and Messages)

गर मैं रास्ता भटक जाऊं,

मुझे फिर राह दिखाना,

आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,

नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला।

हैप्पी फादर्स डे

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,

तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,

जिंदगी में पित क होना जरूरी है,

पिता के साथ से हर राह आसान होती है।

Happy Father's Day 2022

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं?

तोहफे में फूल दूं या गुलाबो का हार दूं?

मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..

उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं।

हैप्पी फादर्स डे पापा!

पापा आप मेरा वो गुरूर हैं जो

कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता

Happy Father's Day

कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान हैं पिता,

कभी धरती तो कभी आसमान हैं पिता।

Happy Father's Day!!

जहां दुनियां के प्यार में मतलब की मार है,

वहीं पिता के गुस्से में छिपा उनका प्यार है।

Happy Father's Day

दोस्तों देश दुनिया से जुड़ी किसी भी खबर को सबसे पहले जानने के लिए फालो करें Google News पर करें हमें।



Shreya

Shreya

Next Story