×

जाकिर के एनजीओ के FCRA लाइसेंस का रिन्यूअल, चार अफसर सस्पेंड किए गए

By
Published on: 2 Sept 2016 6:46 AM IST
जाकिर के एनजीओ के FCRA लाइसेंस का रिन्यूअल, चार अफसर सस्पेंड किए गए
X

नई दिल्लीः विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाईक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के एफसीआरए (विदेशी चंदा नियमन अधिनियम) लाइसेंस के नवीनीकरण की मंजूरी देने पर गृह मंत्रालय के चार अफसर सस्पेंड कर दिए गए हैं। फिलहाल विदेश में मौजूद जाकिर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां की जांच के घेरे में है। जाकिर पर अपने भाषणों के जरिए युवाओं को आतंकी गतिविधियों के लिए बरगलाने का आरोप है।

नाम और रैंक सार्वजनिक नहीं किए

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक चार अफसरों को जाकिर नाईक के एनजीओ आईआरएफ के एफसीआरए लाइसेंस के नवीनीकरण में उनकी कथित भूमिका के कारण सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड किए गए अफसरों के नाम और रैंक अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

एनजीओ की जांच की सिफारिश हुई है

हाल में ढाका के एक रेस्तरां में आतंकी हमले में शामिल एक आतंकवादी ने खुद को जाकिर से प्रेरित बताया था। गृह मंत्रालय की एक समिति ने हाल में जाकिर और उसके एनजीओ की गतिविधियों की जांच की सिफारिश भी की थी। ब्रिटेन, कनाडा और मलेशिया पहले ही जाकिर पर प्रतिबंध लगा चुके हैं।

Next Story