TRENDING TAGS :
धारवाहिकों में रोल दिलाने के बदले पैसे ठगने वाली टीवी निर्माता गिरफ्तार
वाई.श्रीलता नाम की महिला ने जुलाई 2018 में फेसबुक पर एक फर्जी प्रोफाइल बनाया। महिला एक अग्रणी तेलुगु टेलीविजन नेटवर्क की निर्माता होने का दावा करती है। उसने कई लोगों से पैसे लेकर उन्हें टेलीविजन धारावाहिकों और सिनेमाओं में काम कराने का वादा किया।
हैदराबाद: तमिलनाडु में टेलीविजन तथा सिनेमा में काम दिलाने के नाम पर लोगों को कथित तौर पर ठगने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उक्त महिला खुद को टेलीविजन निर्माता बताकर लोगों को काम दिलाने के नाम पर पैसों की ठगी करती थी।
ये भी देखें : रोडवेज और प्राइवेट बस की टक्कर में दो दर्जन लोग घायल
उन्होंने कहा कि वाई.श्रीलता नाम की महिला ने जुलाई 2018 में फेसबुक पर एक फर्जी प्रोफाइल बनाया। महिला एक अग्रणी तेलुगु टेलीविजन नेटवर्क की निर्माता होने का दावा करती है। उसने कई लोगों से पैसे लेकर उन्हें टेलीविजन धारावाहिकों और सिनेमाओं में काम कराने का वादा किया।
ये भी देखें : जानिए क्यों सीएम योगी ने पुलिस अधीक्षक को लगाई फटकार?
पुलिस ने शहर के दो लोगों द्वारा शिकायत करने के बाद मामले की जांच की और महिला को शुक्रवार को बेंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया। उन दोनों व्यक्तियों से महिला ने क्रमश: 50 हजार रुपये और छह हजार रुपये लिये थे।
पुलिस ने कहा कि उसे शनिवार को यहां लाया गया।
(भाषा)