×

Waqf Bill: आखिरकार उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने खोल दिए पत्ते, वक्फ संशोधन बिल के विरोध का ऐलान

Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल को लेकर उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। पार्टी की ओर से संसद में इस बिल का विरोध करने का ऐलान किया गया है।

Anshuman Tiwari
Published on: 2 April 2025 11:20 AM IST
Waqf Bill
X

Waqf Bill

Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल को लेकर उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। पार्टी की ओर से संसद में इस बिल का विरोध करने का ऐलान किया गया है। हिंदुत्व की राजनीति करने वाली इस पार्टी के रुख को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मंगलवार को उद्धव की शिवसेना के रुख को लेकर बड़ा बयान दिया था।

वैसे उद्धव ठाकरे की शिवसेना के इस रुख के बाद महाराष्ट्र में भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना की ओर से बड़ा हमला किए जाने की संभावना है। दोनों दलों की ओर से पहले से ही आरोप लगाया जाता रहा है कि उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को पूरी तरह छोड़ दिया है।

उद्धव गुट करेगा बिल का विरोध

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ रणनीति तैयार करने के लिए इंडिया गठबंधन के नेताओं की मंगलवार को बड़ी बैठक हुई थी। इस बैठक में शिवसेना (यूबीटी) की ओर से प्रियंका चतुर्वेदी ने भी हिस्सा लिया था। उद्धव गुट की राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने इस बाबत पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि हम इस बिल का समर्थन नहीं करते। उन्होंने कहा कि संसद में हम इस बिल का पुरजोर विरोध करेंगे।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी के इस रुख पर हैरानी भी जताई जा रही है। इस उद्धव की राजनीतिक मजबूरी के रूप में देखा जा रहा है। शिवसेना हिंदुत्व की राजनीतिक करती रही है और माना जा रहा है कि पार्टी के इस रवैए के बाद उद्धव ठाकरे पर महाराष्ट्र में सियासी हमले और तेज हो जाएंगे।

देवेंद्र फडणवीस ने उठाए थे सवाल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को उद्धव ठाकरे से सवाल पूछा था कि वे बाला साहेब ठाकरे के विचारधारा मानेंगे या राहुल गांधी की। उन्होंने वक्फ संशोधन बिल को लेकर उद्धव ठाकरे की पार्टी के रुख पर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि अब देखना है कि उद्धव वाला साहेब ठाकरे की शिवसेना हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा पर चलती है या राहुल गांधी के कदमों पर चलकर तुष्टीकरण करती है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना की ओर से इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी।

शिंदे की शिवसेना पहले से ही हमलावर

भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना की ओर से पहले से ही यह आरोप लगाया जाता रहा है कि उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा को पूरी तरह छोड़ दिया है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने हाल में दावा किया था कि वहभे बाला साहेब ठाकरे की विरासत को लेकर आगे बढ़ रहे हैं जबकि उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे की विरासत से पूरी तरह नाता तोड़ लिया है। अब वक्फ संशोधन बिल पर अपने रवैए को लेकर उद्धव ठाकरे पर भाजपा और शिंदे सेना की ओर से हमले और तेज होने की संभावना जताई जा रही है। आने वाले दिनों में इसे लेकर महाराष्ट्र में सियासी हलचलें तेज होने की उम्मीद है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story