×

J&K: प्रदर्शनकारी को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने पर सेना के खिलाफ FIR दर्ज

aman
By aman
Published on: 17 April 2017 2:10 PM IST
J&K: प्रदर्शनकारी को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने पर सेना के खिलाफ FIR दर्ज
X
J&K: प्रदर्शनकारी को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने पर सेना के खिलाफ FIR दर्ज

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक कथित प्रदर्शनकारी को सेना द्वारा जीप के आगे बांधकर मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किए जाने का विडियो हाल ही में खूब देखा गया था। तभी से इसके पक्ष-विपक्ष में कई तर्क दिए जा रहे थे। लेकिन ताजा खबर ये है कि इस मामले में पुलिस ने सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

क्या था मामला?

-श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में 9 अप्रैल को उपचुनाव हुए थे।

-उसी दिन से कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा रहे हैं।

-ऐसे ही एक विडियो में देखा गया जिसमें एक युवक को पथराव के खिलाफ सेना की एक जीप पर मानव ढाल के तौर पर बंधा दिखाया गया है।

-फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है।

-सेना की जीप से बंधे व्यक्ति की पहचान फारूक डार के रूप में हुई थी।

-जबकि इस वाकये में शामिल सैन्य इकाई की पहचान 53 राष्ट्रीय राइफल्स के रूप में हुई थी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

बीएसएफ जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एक अन्य मामले में, श्रीनगर के बटमालू क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों की ओर से की गई गोलीबारी में एक युवक के मारे जाने के मामले में बीएसएफ जवान के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, घटना के लिए जिम्मेदार बीएसएफ जवान के खिलाफ धारा- 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या था मामला?

बता दें, कि बटमालू में शनिवार को बीएसएफ के जवानों ने पत्थरबाजों के एक समूह पर कथित तौर पर गोली चलाई थी। इस गोलीबारी में बारामूला जिले के चंदूसा निवासी 23 वर्षीय सज्जाद हुसैन शेख की मौत हो गई थी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story