TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ एक और FIR, दिल्ली-भोपाल में भी शिकायत

Rahul Gandhi: सिख समुदाय पर टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक औऱ एफआईआर दर्ज की गई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 20 Sept 2024 3:03 PM IST (Updated on: 20 Sept 2024 3:17 PM IST)
Rahul Gandhi
X

Rahul Gandhi (Pic: Social Media)

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एफआईआर दर्ज की गई है। अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी ने सिख समुदाय को लेकर बयान दिया था। इस बयान पर सियासी बहस जारी है। साथ ही सिख समुदाय की भावनाओं आहत हुई हैं।

रायपुर में भाजपा नेता अमरजीत छाबड़ा ने सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 और 302 (BNS 103) के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही दिल्ली और भोपाल में भी भाजपा नेताओं ने शिकायत दर्ज कराई है। 19 सितंबर को दिल्ली के तिलक नगर, पंजाबी बाग और संसद मार्ग पुलिस थानों में भी शिकायत दर्ज कराई है। ये शिकायतें भारतीय जनता पार्टी की अनुसूचित जाति इकाई के अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा, अनुसूचित जनजाति इकाई के सदस्य सीएल मीना और सिख प्रकोष्ठ के सदस्य चरणजीत सिंह लवली ने दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) को निशाना बनाया है। अमेरिका में आरक्षण को लेकर उनके द्वारा की गई टिप्पणी भड़काऊ और विभाजनकारी है। इससे देश की आंतरिक सुरक्षा, एकता, अखंडता और संप्रभुता को खतरा पैदा हुआ है।

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान बीते मंगलवार को जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी गए थे। यहां उन्होंने छात्रों से बातचीत की थी, इस दौरान छात्रों ने उनसे आरक्षण को लेकर सवाल पूछे थे। इसके जवाब में राहुल गांधी में कहा था कि आरक्षण खत्म करने का अभी सही समय नहीं है, कांग्रेस इसके बारे में विचार करेगी और सही समय आने पर इसे खत्म करेगी। इसके साथ उन्होंने वित्तीय आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा था कि 100 रुपए में सिर्फ 10 पैसे ही आदिवायियों को मिलते हैं और दलित व ओबीसी को सिर्फ पांच रुपए ही मिलते हैं। सच्चाई यह है उन्हें भागीदारी नहीं मिल रही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था अब आरक्षण एक मात्र विकल्प नहीं है, अन्य भी विकल्प हैं।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story