×

FIR Against AIB : मोदी का मजाक उड़ाने पर तन्मय भट्ट के खिलाफ प्राथमिकी

Rishi
Published on: 14 July 2017 6:36 PM IST
FIR Against AIB : मोदी का मजाक उड़ाने पर तन्मय भट्ट के खिलाफ प्राथमिकी
X

मुंबई : मुंबई पुलिस की साइबर शाखा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाने के लिए कॉमेडी ग्रुप ऑल इंडिया बकचोद (एआईबी) के संस्थापक तन्मय भट्ट के खिलाफ शुक्रवार को एक मामला दर्ज किया। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता पुलिस उपायुक्त रश्मि करनदिकार ने कहा, "कानूनी परामर्श के बाद हमने इस संबंध में साइबर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। इससे संबंधित और जानकारी आगे मुहैया कराई जाएगी।"

सोशल मीडिया पर तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) खेमे द्वारा विरोध जताने के बाद एआईबी ने उस तस्वीर को डिलीट कर दिया।

एआईबी द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर गुरुवार को कुछ ट्विटरबाजों ने आक्रोश जताते हुए दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए भट्ट ने संकल्प लिया कि वह जोक बनाना जारी रखेंगे।

उन्होंने ट्वीट किया, "जोक बनाना जारी रखेंगे। और जरूरत पड़ी तो उसे डिलीट भी करेंगे। और फिर जोक बनाएंगे। और जरूरत पड़ी तो माफी भी मांगेंगे। लोग क्या सोचते हैं, इसकी कोई परवाह नहीं।"

एआईबी की वेबसाइट तथा ट्विटर पर आपत्तिजनक तस्वीर का बचाव करते हुए भट्ट ने इसे तर्कसंगत तर्क की कमी करार दिया।





Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story