×

विशाखापट्नम की बायोडीजल यूनिट में लगी भीषण आग, लगभग 120 करोड़ का नुकसान

Admin
Published on: 27 April 2016 12:54 PM IST
विशाखापट्नम की बायोडीजल यूनिट में लगी भीषण आग, लगभग 120 करोड़ का नुकसान
X

विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम के पास एक बायोडीजल यूनिट में आग लग गई। इस यूनिट में तेल के कुल 18 टैंकर हैं जिनमें से 12 टैंकर आग की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की चपेट में आने से छह टैंकरों में ब्लास्ट हो गया। इस दुर्घटना में लगभग 120 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ है। आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन अभी भी स्थिति सामान्य नहीं है।

क्या है घटना

-मंगलवार रात को बायोमैक्स नाम की एक कंपनी में आग लग गई।

-सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पाने के लिए 40 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची।

-बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय 15 कर्मचारी वहां मौजूद थे। हालांकि सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

-आग लगने का कारण कभी पता नहीं चल सका है।

-मामले के बाद सीएम चंद्रबाबू नायडू ने सभी अधिकारियों से बातचीत की।

जारी है बचाव कार्य

- नौसेना अधिकारी राजेश शेट्टी ने बताया कि आग बुझाने के लिए हमने 15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा है।

- उन्होंने कहा कि आग कंट्रोल करने के लिए जो भी बन पड़ेगा, हम करेंगे।

-बुधवार सुबह भी 8 टैंक्स आग की लपटों से घिरी दिखाई दे रही थीं।

- एक टैंकर में करीब 3 हजार लीटर ऑयल रहता है।



Admin

Admin

Next Story