TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jan Shatabdi Express Fire: जनशताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

Jan Shatabdi Express Fire: घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों ने फौरन फायर सर्विस के कर्मियों को मौके पर भेजा, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सके।

Krishna Chaudhary
Published on: 7 Dec 2023 11:48 AM IST (Updated on: 7 Dec 2023 11:49 AM IST)
Jan Shatabdi Express catches fire
X

Jan Shatabdi Express catches fire   (photo: social media )

Jan Shatabdi Express Fire: ओडिशा के कटक रेलवे स्टेशन पर भुवनेश्वर – हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में आज तड़के आग लग गई। घटना के वक्त ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी। अचानक कोच से आग की लपटें उठते देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों ने फौरन फायर सर्विस के कर्मियों को मौके पर भेजा, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सके। इस प्रकार एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना को लेकर स्टेशन पर काफी समय तक अफरातफरी का माहौल रहा।

जानकारी के अनुसार, जनशताब्दी एक्सप्रेस गुरूवार सुबह भुवनेश्वर स्टेशन से रवाना हुई और कटक पहुंची। स्टेशन पर ट्रेन जैसे ही रूकी एक कोच के पहियों के पास से धुंआ निकलने लगा। फिर देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। आग लगने की खबर फैलते ही ट्रेन में सवार यात्री फौरन उतर गए।

आग बुझाने के बाद ट्रेन को किया गया रवाना

आग की लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बड़ा हादसा होने से रोक लिया। टीम ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। इसके बाद रेलवे की तकनीकी टीम ने पूरे ट्रेन का जायजा लिया और आगे की यात्रा के लिए गाड़ी को ठीक बताया। ट्रेन में सवार यात्री घटना के बाद सुरक्षित यात्रा को लेकर परेशान दिखे। हालांकि, अधिकारियों के आश्वासन के बाद वे पुनः गाड़ी में चढ़े और सवा सात बजे ट्रेन आगे की यात्रा पर रवाना हुई।

हादसे पर ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) की ओर से बयान जारी किया गया है। जिसमें बताया गया कि ब्रेक-बाइडिंग (पहिए से ब्रेक शू के अलग न होना) के कारण भुवनेश्वर – हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को कटक रेलवे स्टेशन पर सुबह साढ़े बजे रोका गया। पहिए से ब्रेक शू को अलग करने के बाद ट्रेन कटक से रवाना हो गई। बयान में आगे कहा गया कि पहिए से ब्रेक शू के अलग नहीं होने के कारणों की जांच की जाएगी। साथ ही स्पष्ट किया कि बोगी के अंदर आग नहीं लगी थी और सभी यात्री सुरक्षित हैं।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story