×

अमेरिका: कैलिफोर्निया के जंगल में भीषण आग, 10 की मौत

By
Published on: 10 Oct 2017 9:48 AM IST
अमेरिका: कैलिफोर्निया के जंगल में भीषण आग, 10 की मौत
X

लॉस एंजेलिस: अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आग इतनी बढ़ चुकी है कि कई घर नष्ट हो चुके हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।

सीएनएन के मुताबिक, कैलिफोर्निया के नापा और सोनोमा काउंटी में बहुत ही भीषण आग लगी है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका-तुर्की के बीच यात्रा के लिए सभी गैर आव्रजन वीजा सेवाओं पर रोक

कैलिफोर्निया के अग्नि सुरक्षा विभाग के निदेशक केन पिमलोट ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह आग रविवार रात को लगी और शुष्क मौसम होने की वजह से तेजी से फैलती चली गई। अब तक 20,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने फटकारा, तो चीन ने समर्थन में कहा- पाक ने दी हैं बड़ी कुर्बानियां

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

इस घटना में झुलसे 100 से अधिक लोगों को आग संबंधी चोटों और स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं की वजह से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें: मध्य अमेरिका में तूफान का कहर, मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हुई

आग की वजह से अनुमानित रूप से 1,500 इमारतें ढांचे नष्ट हो चुकी हैं और आठ काउंटी के 57,000 एकड़ क्षेत्र में फैली जमीन नष्ट हो गई है।

-आईएएनएस



Next Story