×

मुर्शिदाबाद के सरकारी अस्पताल में लगी आग से दो की मौत, हालात नियंत्रण में

aman
By aman
Published on: 27 Aug 2016 8:08 AM GMT
मुर्शिदाबाद के सरकारी अस्पताल में लगी आग से दो की मौत, हालात नियंत्रण में
X

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के सरकारी अस्पताल में शनिवार सुबह आग लग गई। इस हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जाता है कि आग सबसे पहले पुरुष सर्जिकल वार्ड में देखी गई। यह वार्ड अस्पताल की दूसरी मंजिल पर है। इसके बाद यह आग नवजात शिशु वार्ड के आईसीयू और ऊपरी मंजिल तक फ़ैल गई। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

आग लगने के बाद मरीजों के परिजनों ने खुद ही अपने आश्रितों को वहां से निकाला। भगदड़ में अस्पताल के कुछ कर्मचारियों के घायल होने की भी खबर है।

आग पर पाया काबू

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारियों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। बाद में ये एयरकंडीशनर के जरिए पुरुष वार्ड तक जा पहुंची थी। पश्चिम इस संबंध में हेल्थ सेक्रेटरी आरएस शुक्ला ने बताया, 'आग पर काबू पा लिया गया है। अब घबराने की कोई बात नहीं है। हम हालात का जायजा ले रहे हैं।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story