TRENDING TAGS :
अभी-अभी गुजरात में लगी भयानक आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
कोरोना संकट के बीच गुजरात के सूरत में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आगे के बाद अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर 12 फायर ब्रिगेड गाड़ियां पहुंची हैं। फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है।
नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच गुजरात के सूरत में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आगे के बाद अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर 12 फायर ब्रिगेड गाड़ियां पहुंची हैं। फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है।
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी। आग लगने के बाद की तो तस्वीरें सामने आई हैं जो विचलित कर देने वाली है। इन तस्वीरों में आग की भयंकर लपटें और काले धुंए का गुबार देखा जा सकता है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
फिलहाल कंपनी के बारे में कोई पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। संभावना है कि लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री में कोई इंसान नहीं होगा। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। यह आग सचिन जीआईडीसी इलाके में लगी हुई है। कई घंटों से जारी इस आग पर फिलहाल काबू नहीं पाया जा सका है।