Delhi Fire: आनंद विहार की झुग्गी में लगी भीषण आग, दो सगे भाईयों समेत तीन जिंदा जले

Delhi Fire: आनंद विहार इलाके में स्थित झुग्गी बस्ती है। इस झुग्गी बस्ती में देर रात अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने पूरी झुग्गी को अपनी चपेट में ले लिया।

Shishumanjali kharwar
Published on: 11 March 2025 1:40 PM IST (Updated on: 11 March 2025 1:42 PM IST)
Jhansi News Today The Fire Brigade Gave Necessary Instructions to Prevent Fire in Summer
X

Jhansi News Today The Fire Brigade Gave Necessary Instructions to Prevent Fire in Summer

Delhi Fire News: आनंद विहार थाना के कड़कड़डूमा इंस्टीट्यूशनल क्षेत्र में डीडीए की जमीन पर अवैध रूप से लकड़ी की प्लाईबोर्ड से बनी झुग्गी में देर रात अचानक आग लग गयी। आग लगने से दो सगे भाईयों समेत तीन लोगों की जलकर मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि घटना के समय सभी लोग सो रहे थे। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

झुग्गी में अंदर से लगा हुआ था ताला

मिली जानकारी के अनुसार आनंद विहार इलाके में स्थित झुग्गी बस्ती है। इस झुग्गी बस्ती में देर रात अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने पूरी झुग्गी को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी होने पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद जब पुलिस ने मलबे की छानबीन की तो वहां तीन लोगों के जले हुए शव बरामद किये गये।

मृतकों की पहचान 34 साल के जग्गी कुमार निवासी बांदा, 36 वर्षीय के श्याम सिंह और 35 वर्षीय के कांता प्रसाद निवासी औरैया के रूप में हुई है। झुग्गी में लगी आग के बाद 32 साल के नितिन ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचायी। घटना के वक्त वह भी झुग्गी में ही सो रहा था। उसने बताया कि झुग्गी में अंदर से ताला लगा हुआ था। आग लगने के बाद धुंआ होने के कारण चाभी नहीं मिली।

उसने वहां सो रहे अन्य लोगों को भी बचाने की काफी कोशिश की। लेकिन वह सभी बुरी तरह से आग में घिर चुके थे। वह किसी तरह से झुग्गी से भाग सका। घटना में श्याम सिंह और कांता भी झुल गये है। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story