अभी-अभी भीषण हादसा, तेल टैंकर में ब्लास्ट से दो भारतीय की मौत कई अन्य लापता

पनामा-ध्वज वाले टैंकर में संयुक्त अरब अमीरात के तट के पास आग लगने से दो भारतीय नाविकों की मौत हो गई और कई अन्य लापता हो गए।

Deepak Raj
Published on: 31 Jan 2020 10:28 AM GMT
अभी-अभी भीषण हादसा, तेल टैंकर में ब्लास्ट से दो भारतीय की मौत कई अन्य लापता
X

नई दिल्ली। पनामा-ध्वज वाले टैंकर में संयुक्त अरब अमीरात के तट के पास आग लगने से दो भारतीय नाविकों की मौत हो गई और कई अन्य लापता हो गए। ‘खलीज टाइम्स’ की खबर के अनुसार भूमि व समुद्री परिवहन के संघीय प्राधिकरण ने बताया कि टैंकर में बुधवार शाम आग तब लगी जब वह यूएई तट से 21 मील दूर था।

ये भी पढ़ें- बेरोजगार युवाओं को झारखंड सरकार का तोहफा, प्रोत्साहन राशि देगी सरकार

मकल कर्मियों ने तुंरत उस पर काबू पा लिया था। उसने कहा कि लापता लोगों की तलाश जारी है। प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि सूचना मिलने के बाद बचाव एवं आपात प्रतिक्रिया दलों ने चालक दल के सदस्यों को बचाया।

हादसे में दो भारतीयों की मौत

समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से कहा कि हादसे के वक्त टैंकर में 12 चालक दल के सदस्य सहित 55 लोग सवार थे। खबर के अनुसार हादसे में दो भारतीयों की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर है। अन्य 10 लापता बताए जा रहे हैं।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story